India Tour of Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ हो सकते हैं मुख्य कोच, शिखर धवन बन सकते हैं कप्तान : कोविड-19 के कारण बने क्वारंटाइन के नियम ने अब बीसीसीआई को स्क्वॉड चुनने के लिए और भी क्रिएटिव बना दिया है. बीसीसीआई के प्रसिडेंट सौरव गांगुनी ने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के लिए दूसरा स्क्वॉड जाएगा. साथ ही इस स्क्वॉड के साथ दूसरा मुख्य कोच भी जाएगा और वो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हो सकते हैं.
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने इंग्लैंड जाएगी. उसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसी बीच दूसरी टीम श्रीलंका जाएगी. अब सवाल ये खड़ा होता है कि इस टीम के कप्तान कौन होंगे. इस टीम की कमान शिखर धवन या फिर भुवनेश्वर कुमार के हाथों में दी जा सकती है.
साथ ही श्रीलंक दौरे पर भारत के वाइट बॉल स्पेशलिस्ट इशान किशन, सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का जाना तय है. ये बात खुद सौरव गांगुली ने कही है.
श्रीलंका दौरा आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद तय किया गया है. अपने एफटीपी, कमिटमेंट के लिए बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर जाने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे पर भारत का मुख्य कोच बनाया जा सकता है. हालांकि अभी को आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. राहुल द्रविड़ के साथ उनके एनसीए का स्टाफ कोच भी भूमिका निभाएंगे.
पहली टीम के इंग्लैंड में होने के कारण श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी काफी खलेगी. उनके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत की भी कमी खलेगी.
श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव होंगे साथ पी इस बार पृथ्वी शॉ और देवदत्त पिडक्कल को भी मौका मिल सकता है. मनीष पांडे को भी वापस बुलाया जा सकता है. तेज गेंदबाजी को भुवनेश्नर कुमार लीड करेंगे, उनके साथ खलील अहमद, नवदीप सैनी होंगे.
India Tour of Sri Lanka squad: Probable squad: Shikhar Dhawan (Captain), Prithvi Shaw, Devdutt Padikkal, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Manish Pandey, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Navdeep Saini, Khaleel Ahmed, Chetan Sakariya, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Rahul Chahar, Shreyas Iyer.