Covid 19 : कोरोनावायरस के कारण जान गंवा चुकी मां और बहन को भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने लिखा एक भावुक पत्र, देखिए ट्वीट- भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बहन वत्सला शिवकुमार का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया था. इससे दो सप्ताह पहले उनकी मां का भी इस घातक संक्रमण के कारण निधन हुआ था.
To my dearest Amma and Akka ❤️ pic.twitter.com/NLj7kAYQXN
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) May 10, 2021
परिवार के दो सबसे करीबी लोगो के इस तरह अचानक चले जाने से वेदा कृष्णमूर्ति काफी दुखी है और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए आपनी भावनाएं प्रकट की है.
मेरी प्यारी अम्मा (मां) और अक्का (बहन) के लिए
घर पर पिछले कुछ दिन हमारे लिए दिल को तोड़ने वाले रहे हैं. आप घर के जरुरी सदस्य थे. कभी इसकी कल्पना नहीं की थी कि मैं आप दोनों के बिना इस दिन को देखूंगी. ये मेरा दिल को दुख पहुंचाता है. अम्मा, आपने मुझे एक बहादुर बच्ची बनाया है. मैं जानती हूं कि मैं आपकी सबसे पसंदीदा थी. मैं कुछ भी करती थी आप दोनों सबसे ज्यादा खुश होते थे.
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस कृष्णमूर्ति की मां और बहन की मौत का कारण बना. रिपोर्ट के मुताबिक वेदा कृष्णमूर्ति की बहन वत्सला शिवकुमार की मौत गुरुवार सुबह हुई है, जिसकी जानकारी उनके पूर्व कोच Irfan Sait ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी.
वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत है. इससे पहले उनकी माताजी की मौत संक्रमण के चलते हुई थी, जिसकी जानकारी महिला क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. उन्होंने आगे लिखा, मेरी मां की मौत के बाद हमारा परिवार टूट सा गया है, मेरी बहन जल्द स्वस्थ हो जाए, हम इसकी प्रार्थना कर रहे हैं. मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और हम चाहते हैं कि इस घडी में हमारी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट की जाए. उन लोगों के प्रति भी प्रार्थना जो हमारी तरह इस संक्रमण से जूझ रहे हैं.