IPL 2021: अपनी मां को यादकर करके भावुक हुए क्रिस गेल, रोते हुए मांगी माफी, देखिए वीडियो

IPL 2021: अपनी मां को यादकर करके भावुक हुए क्रिस गेल, रोते हुए मांगी माफी, देखिए वीडियो – वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल मदर्स डे के मौके पर एक वीडियों में रोते हुए नजर आए हैं. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद क्रिस गेल अन्य खिलाड़ियों के साथ अपने घर वापस जा रहे हैं, इस दौरान वो कुछ समय मालदीव में बिता रहे हैं.

मदर्स डे के दिन क्रिस गेल का एक वीडियो वायरस हो रहा है जिसमें वो अपने मां को याद करते हुए रो रहे हैं और सभी को अपने करीबी लोगों को प्यार जताने की बात कह रहे हैं.

उन्होंने मदर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में लिखा, ”मुझे पता है कि तुम्हे मुझ पर गर्व है. मिस यू, आपकी मुस्कान को हमेशा संभाल कर रखूंगा. अपने प्यारे लोगो को करीब रखो और उन्हें एहसास कराओ कि तुम कैसा फील करते हो. मां आपकी यादें हमेशा साथ में रहेंगी. हमने बहुत मस्ती किया है. मुझे पता कि तुम मुझे जाने से पहले बहुत कुछ बताना चाहती थी. मुझे माफ कर दो मां. तुमनें संघर्ष किया ताकि हमारे परिवार का पेट भर सके. हम बातें करेंगे.

आपको बता दें कि क्रिस गेल की मां हेजल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो चुका है

इससे पहले पंजाब किंग्स के वेस्टइंडियन खिलाड़ी क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी लाइफ का सबसे बड़ा वर्गर खा रहे हैं.

ये वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज- यूनिवर्स बॉस ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर खाया.”
क्रिस गेल इस वीडियो में बर्गर खा रहे हैं और बोल रहे हैं, “ये सबसे बड़ा बर्गर है जो मैंने अपने हाथ में पकड़ा है. बहुत पसंद है बर्गर. ये बहुत बड़ा बर्गर है यार. अब मैं इसे घर ले कर जा रहा हूं, मेरा पेट भर गया.”