WWE RAW: Bobby Lashley और Drew Mcintyre का रॉ में होगा आमना सामना, डबल्यूडब्ल्यूई ने बताया ये होगा इस मैच में खास:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में इस हफ्ते ही डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बॉबी लैश्ले (WWE Champion Bobby Lashley) का मुकाबला ड्रयू मैकइटायर के साथ होने वाला है। इस बात की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने पिछले हफ्ते ही कर दी थी। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। जिसमें बॉबी और ड्रयू के इस मैच के बारे में कुछ खास चीज बताई गई है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा उनके ट्वीटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें बॉबी लैश्ले अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को अपने हाथ में लिए हुए हैं और उनके साथ एमवीपी भी हैं।वहीं दूसरी और ड्रयू मैकइंटायर दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि “एक विस्फोटक के लिए तैयार हो जाओ #WrestleMania कल रात रीमैच #WWERaw पर जब #WWEChampion @fightbobby& @DMcIntyreWWE #WMBacklash से ठीक छह दिन पहले टकराना!
डब्ल्डब्ल्यूई ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि बॉबी और मैकइंटायर का यह रेसलमेनिया 37 का रीमैच होगा और यह दोनों रेसलमेनिया बैकलैश से छह दिन पहले एक दूसरे से टकराएंगे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। इस मैच बीच में ड्रयू मैकइंटायर की भी एंट्री हुई थी। जिसकी वजह से ब्रॉन का ध्यान भटक गया और बॉबी ने इसका फायदा उठा लिया।
Get ready for an explosive #WrestleMania rematch tomorrow night on #WWERaw when #WWEChampion @fightbobby & @DMcIntyreWWE collide just six days before #WMBacklash!https://t.co/ef9hj5JiMA pic.twitter.com/VlYul4OQuj
— WWE (@WWE) May 10, 2021
इसके बाद ड्रयू कमेंट्री टेबल पर चले गए। इसके बाद ड्रयू कमेंट्री पर बैठ गए और एक समय ऐसा आया जब ब्रॉन कमेंट्री टेबल पर बैठे मैकइंटायर से टकरा गए।जिसके बाद इस मैच में ड्रयू ने दखल दिया और इसका फायदा उठाकर बॉबी ने जीत हासिल कर ली।
बॉबी के जीतने के बाद ड्रयू मैकइंटायर रिंग के अंदर आए और उन्होंन बॉबी को क्लेमोर किक लगा दी और इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी एक क्लेमोर किक लगाई।जिसके बाद डब्लू डब्लू ई की तरफ से इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और ड्रयू मैकइंटायर के मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।