कोविड लक्षणों के चलते पंचकूला डीपीआरओ की पत्नी की मौत विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जताया शोक

पंचकूला, 10 मई: पंचकूला के जिला सूचना एवं जन-संपर्क अधिकारी विनय वत्स की पत्नी गरिमा शर्मा की कोरोना लक्षणों के चलते मौत हो गई। वे अपने पीछे क्रमश: 11 और 3 साल की दो बच्चियां छोड़ गई हैं। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

36 वर्षीया गरिमा शर्मा को कोविड लक्षणों के चलते 27 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में दाखिल किया गया था। यहां उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता गया। इसके बाद 7 मई को उन्हें शहर के पारस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां फेफड़ों में संक्रमण के चलते 10 मई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पंचकूला के सेक्टर 28 स्थित शमशान घाट पर किया गया। इस मौत से प्रदेश के सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के साथ-साथ पंचकूला जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जन-संपर्क अधिकारी प्रशासन के साथ-साथ मीडिया तंत्र का भी सहयोगी अंग है। ये अधिकारी दिन-रात सरकारी ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में वे अपना और अपने परिवार का भी ध्यान नहीं रख पाते। उन्होंने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply