अजिंक्य रहाणे ने बेटी के संग शेयर की खूबसूरत फोटो, जरूर देखें : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अपनी बेटी के साथ बैठे हैं और उनकी बेटी किताब पढ़ रही है और वे अपनी बेटी को निहार रहे हैं.
उन्होंने इस प्यारी फोटो पर शानदार कैप्शन लिखा है, “Booked for the week.” एक घंटे ते भीतर इस फोटो पर 65 हजार लाइक आ गए.
View this post on Instagram
अजिंक्य रहाणे इन दिनों आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने घर पर ही हैं. रहाणे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए का अपना एक फोटो शेयर किया, और लिखा – मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगवा लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं, तो वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.
अजिंक्य रहाणे हाल ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम का हिस्सा हैं, वह टीम में बतौर उपकप्तान शामिल है. 32 वर्षीय अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी प्लेयर्स अपने घर लौट आए हैं. वहीं इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए सभी प्लेयर्स 25 मई को भारत में बने बायो बबल में शिफ्ट कर जाएंगे. बीसीसीआई भी प्लेयर्स की वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर विचार कर रहा है, कि पहली डोज के बाद इंग्लैंड में प्लेयर्स के लिए दूसरी डोज की व्यवस्थान किस प्रकार की जाए.