List of 10 Sikh Gurus Names: सिख धर्म के 10 गुरु कौन – कौन थे ? जानिए उनके बारे में

Please follow and like us:

List of 10 Sikh Gurus Names in Hindi Ten Gurus of Sikhism in hindi – Sikhon ke 10 Guru ke naam – सिख इतिहास बहुत महान है। सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने 15वीं सदी में सिख धर्म की स्थापना की थी। सिखों के दस गुरू हुए हैं। दस गुरुओं के उपदेश श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं। सिख श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु मानते हैं। आज हम आपको सिखों के दस गुरुओं के बारे में बताएँगे। तो चलिए जानते हैं।list of 10 sikh gurus names in hindi

List of 10 Sikh Gurus Names in Hindi – Sikhon ke 10 Guru ke naam

 सिखों के दस गुरु Ten Gurus of Sikhism in hindi

गुरु नानक देव जी
gurunanak dev ji
सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी हैं। गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को ननकाना साहिब में हुआ था। गुरू नानक देव जी का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मेहता कालू जी था और माता का नाम तृप्ता देवी। गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन काल कई यात्राएं की और जगह – जगह जाकर सिख धर्म की महानता का प्रचार किया। समाज में फैले मतभेद और कुरीतियों को उन्होंने अपने चमत्कारों और ज्ञान से ख़त्म किया। श्री गुरु नानक देव जी ने ही लंगर प्रथा शुरू की थी जो आज भी गुरुद्वारों में निरंतर चल रही है। दुनिया छोड़ने से पहले गुरु नानक देव जी ने गुरु अंगद देव जी को अपना उत्तराधिकारी बनाया। श्री गुरु नानक देव जी ने ही पवित्र शब्द ”वाहेगुरु” की रचना की थी और कहा था जो वाहेगुरु नाम का जप करेगा वो भवसागर से पार हो जायेगा।

Must read: यहां पढ़ें गुरु नानक देव जी के अनमोल वचन

Ten Gurus of Sikhism in hindilist of 10 sikh gurus names in hindi

गुरु अंगद देव जी
guru angad dev ji
सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव जी थे। उनका जन्म 31 मार्च 1504 में हुआ था। उन्होंने 63 श्लोक लिखे जो बाद में श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज किये गए। सिख धर्म का उन्होंने हर जगह प्रचार प्रसार किया। गुरूमुखी लिपि को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। गुरू नानक साहिब जी द्वारा चलायी गयी ‘गुरू का लंगर’ की प्रथा को सशक्त तथा प्रभावी बनाया। नवयुवकों के लिए उन्होंने मल्ल-अखाड़ा की प्रथा की शुरुआत की। श्री गुरू नानक देव जी द्वारा स्थापित परम्परा के अनुरूप अपनी मृत्यु से पहले गुरु अमर दास साहिब को गुरुपद प्रदान किया।

List of 10 Sikh Gurus in hindilist of 10 sikh gurus names in hindi

गुरु अमर दास जी
guru amardas ji
श्री गुरु अमर दास जी सिखों के तीसरे गुरु थे। 5 मई 1479 को उनका जन्म हुआ। जाति-प्रथा एवं ऊंच-नीच को समाप्त करने के लिए गुरुजी ने लंगर प्रथा को और सशक्त किया। छुआछूत की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए उन्होंने गोइंदवाल साहिब में एक ‘सांझी बावली’ का निर्माण भी कराया। सती-प्रथा के विरोध में आवाज़ उठाने वाले पहले समाज-सुधारक थे।कोई भी मनुष्य बिना किसी भेदभाव के इसके जल का प्रयोग कर सकता था। अंतरजातीय विवाह को उन्होंने बढ़ावा दिया और विधवाओं के पुनर्विवाह की अनुमति दी। सती प्रथा का घोर विरोध किया।

Must read: जानें, सिख समुदाय के लिए करतारपुर गुरुद्वारा क्यों है इतना खास

Ten Gurus of Sikhism in hindi – Sikhon ke 10 Guruon ke naam

गुरु रामदास जी
guru ram das ji
श्री गुरु राम दास जी सिखों के चौथे गुरु थे। उनका जन्म 24 सितंबर 1534 को हुआ। गुरू रामदास जी ने ही चक रामदास’ अथवा रामदासपु की नींव रखी जो कि बाद में अमृतसर कहलाया। गुरू रामदास जी ने सिख धर्म को ‘आनन्द कारज’ के लिए चार लावों यानि फेरों की रचना की और सरल विवाह की गुरमत मर्यादा को समाज के सामने रखा। इस प्रकार उन्होंने सिक्ख पंथ के लिए एक विलक्षण वैवाहिक पद्धति दी। श्री गुरु रामदास जी बड़े साधु स्वभाव के व्यक्ति थे। इस कारण मुग़ल सम्राट अकबर भी उनका सम्मान करता था। सिख धर्म के विकास में उनका ख़ास योगदान रहा।

गुरु अर्जन देव जीlist of 10 sikh gurus names in hindi
guru arjan dev ji
श्री गुरु अर्जन देव जी सिख धर्म के पांचवें गुरु थे। 15 अप्रैल 1563 को उनका जन्म हुआ। गुरु अर्जन देव जी श्री गुरु रामदास जी के सबसे छोटे पुत्र थे। गुरु अर्जन देव जी धर्म की खातिर शहीदी पाने वाले पहले सिख गुरु थे। उनकी शहादत से ही सिख दरम शहादतों का सिलसिला शुरू हुआ। गुरु अर्जन देव जी ने ही सिखों  ग्रंथ ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब’ का संकलन किया और दरबार साहिब में सम्मानपूर्वक स्थापित किया। जगह – जगह उन्होंने सिख धर्म का प्रचार किया।

Ten Gurus of Sikhism in hindi – Sikhon ke 10 Guru ke naam – List of 10 Sikh Gurus in hindi

गुरु हरगोबिंद साहिब जी
guru hargobind singh ji
श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी सिख धर्म के छठे गुरु थे। उनका जन्म 19 जून 1595 को हुआ था। अपने पिता श्री गुरु अर्जुन देव की शहीदी के आदर्श को उन्होंने न केवल अपने जीवन का उद्देश्य माना, बल्कि उनके द्वारा जो महान कार्य प्रारम्भ किए गए थे, उन्हें सफलता पूर्वक सम्पूर्ण करने के लिए आजीवन अपनी प्रतिबद्धता भी दिखलाई। सिक्ख इतिहास में गुरु हरगोबिन्द साहिब जी की दल-भंजन योद्धा कहकर प्रशंसा की गई है। धर्म की रक्षा के लिए गुरु- गद्दी संभालते ही उन्होंने मीरी एवं पीरी की दो तलवारें ग्रहण की।

List of 10 Sikh Gurus Names in Hindi

गुरु हर राय जी
guru har rai ji
श्री गुरु हर राय जी सिखों के सातवें गुरु थे। उनका जन्म 16 जनवरी 1630 को पंजाब के कीरतपुर साहिब में हुआ था। गुरू हरराय साहिब जी, बाबा गुरदित्ता जी एवं माता निहाल कौर जी के पुत्र थे। गुरू हर राय साहिब जी सिख योद्धाओं को बहादुरी के पुरस्कारों से नवाज़ा करते थे। सिख योद्धाओं में उन्होंने नई जान डाल दी थी। मुगलों के अत्याचारों का उन्होंने डटकर मुकाबला किया। समाज से कुरीतियों को ख़त्म करने में उन्होंने हरसंभव प्रयास किया। वे गुरु की महिमा का प्रचार प्रसार किया करते थे और परमात्मा का सिमरन किया करते थे। उनकी बाणी गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है।

Must read: खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोबिन्द सिंह एक महान योद्धा, कवि थे

Ten Gurus of Sikhism in hindi – Sikhon ke 10 Guru ke naam

गुरु हरकिशन जी
guru harkrishan ji
गुरु हरकिशन जी का जन्म 17 जुलाई 1656 को कीरतपुर साहिब में हुआ था। वे सिखों के आठवें गुरु थे। अपने पिता गुरु हर राय जी के बाद उन्होंने गुरुगद्दी संभाली। उनके पिता श्री गुरु हर राय जी ने उनकी योग्यता को देखकर महज 5 साल की उम्र में ही उनको आठवां गुरु घोषित कर दिया था इसलिए उन्हें बाल गुरु भी कहा गया है। समाज से ऊंच-नीच और जाति का भेद-भाव उन्होंने मिटाकर सेवा का अभियान चलाया। लोग उनकी मानवता की इस सेवा से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें बाला पीर कहकर पुकारने लगे थे। महज़ 8 साल की उम्र में वे ज्योति जोत समा गए थे।

List of 10 Sikh Gurus in hindi

गुरु तेग बहादुर जी
guru teg bahadur ji
श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। उनका जन्म 18 अप्रैल 1621 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। उनके द्वारा रचित 115 पद्य गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिंदुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का जबरदस्त विरोध किया। इस्लाम स्वीकार न करने के कारण 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें इस्लाम कबूल करने को कहा लेकिन गुरु साहिब ने अपना बलिदान देना उचित समझा। हिन्दू धर्म व कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए उन्होंने अपना शीस कटवा दिया था। गुरु तेग़ बहादुरजी की याद में उनके ‘शहीदी स्थल’ पर गुरुद्वारा बना है, जिसका नाम गुरुद्वारा ‘शीश गंज साहिब’ है।

Must read: गुरु तेग बहादुर ऐसे साहसी योद्धा थे, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान से हिंदू धर्म की रक्षा की

List of 10 Sikh Gurus Names in Hindi – Ten Gurus of Sikhism in hindi

गुरु गोबिंद सिंह जी
guru gobind singh ji
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों दसवें और आखिरी गुरु थे। उनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना में हुआ था। वे नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के पुत्र थे। अपने पिता की शहादत के बाद वे सिखों के दसवें गुरु बने थे। आनंदपुर साहिब में सन् 1699 में बैसाखी के दिन उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की जो सिखों के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। उन्होंने ही सिख धर्म में पंज प्यारों की प्रथा आरम्भ की। गुरू गोबिन्द सिंह जी ने सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया तथा उन्हें गुरु रूप में सुशोभित किया। समूची सिख संगत को कहा कि आज से गुरु ग्रंथ साहिब जी को सिख अपना गुरु मानेंगे और इन्हीं के आगे सर झुकायेंगे। वे एक महान योद्धा भी थे। ज़ुल्म और पाप को खत्म करने के लिए और गरीबों की रक्षा के लिए उन्होंने मुगलों के साथ 14 युद्ध लड़े और उन्होंने सभी के सभी युद्धों में विजय प्राप्त की। धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने समस्त परिवार का बलिदान दिया जिसके लिए उन्हें ‘सरबंसदानी’ भी कहा जाता है।

Must read: जीवन में परिवर्तन के लिए पढ़ें गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल विचार

list of 10 sikh gurus names in hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2019 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?