ICC WTC final, Ind vs NZ: ये खतरनाक गेंदबाज हैं आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल, फाइनल में होंगी सबकी नजरें

ICC WTC final, Ind vs NZ: ये खतरनाक गेंदबाज हैं आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल, फाइनल में होंगी सबकी नजरें- भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के साउथम्पटन में जून में एक बड़े फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला जाएगा. अब से कुछ हफ्ते बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के चैंपियन के लिए होने वाले मुकाबले में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में मौजूद तीन खिलाड़ी (आर अश्विन, NZ के नील वैगनर और टिम साउदी) पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

आर अश्विन- 850 ratings (दूसरा स्थान)
भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट में 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. यह केवल दूसरा मौका था जब अश्विन ने अपने करियर में 32 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को घर पर टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतने में मदद की और अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह भारत को अपनी विविधताओं से ICC WTC फाइनल जीतने में मदद करेंगे. वो गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 33 वर्षीय ने किवी के खिलाफ सिर्फ एक बार गेंदबाजी की है जहां उन्होंने 3 विकेट झटके थे. वह भारतीय टीम के लिए किसी भी परिस्थितियों में काफी भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं.

नील वेगनर- 825 ratings (तीसरा स्थान)

नील वेंगनेर न्यूजीलैड के लिए सिर्फ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने कीवी के लिए 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 219 विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने नौ बार एक मैच में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैच में भारत के लिए जल्दी परेशानी पैदा कर सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सिर्फ एक मैच में गेंदबाजी की जहां उन्होंने 5 विकेट झटके. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी के समय थोड़ सतर्क होकर खेलना होगा.

टिम साउदी- 811 ratings (छठा स्थान)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में मौजूद हैं. साउदी ने 77 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने 302 विकेट लिए हैं. उन्होंने ग्यारह बार एक मैच में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ 20 मैचों में सिर्फ 12 विकेट हासिल किए हैं. वह भारत के खिलाफ अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे जबकि भारत के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी पर जमकर रन बटोरने की कोशिश करेंगे लेकिन टिम इंग्लैंड की सरजमीं पर काफी खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं.