अंतरिक्ष में अनियंत्रित हुआ चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का मलबा हिंद महासागर में गिरने की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इसी के साथ धरती पर पर बड़ी तबाही होने से टल गई हैं। जानकारी के मुताबिक बेकाबू राकेट के पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के साथ ही इसका मलबा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरा है। बता दे पिछले दो दिनों से चेनेई वैज्ञानिक समेत दुनियाभर के अंतरिक्ष विशेष्ज्ञ इस बेकाबू चीनी रॉकेट पर नजर बनाये हुए थे।
21 टन वजनी रॉकेट अंतरिक्ष में अनियंत्रित होकर पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा था, जिससे कुछ शहरों पर खतरा मंडराने लगा था। लेकिन मलबा हिन्द महासागर में गिरने से संकट टल गया है। चीन के मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग कार्यालय ने जानकारी दी है कि रॉकेट के अवशेष बीजिंग के समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किये। इसके बाद 72.47 डिग्री पूर्वी देशांतर और 2.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश में समुद्र के एक खुले क्षेत्र में गिरे।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि ज्यादातर अवशेष पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश के दौरान ही जल गए। चीन ने इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में बनाए जाने वाले अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन का पहला हिस्सा भेजा था। इस रॉकेट में 29 अप्रैल को दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान में विस्फोट हो गया था।