IPL 2021: राहुल तेवतिया ने किसे किया शादी के लिए प्रोपोज? राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की मजेदार Video

IPL 2021: राहुल तेवतिया ने किसे किया शादी के लिए प्रोपोज? राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की मजेदार Video : राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आई है. ये वीडियो खुद उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. इस वीडियो को फैंस काफी वायरल भी कर रहे हैं.

इस वीडियो में राहुल तेवतिया एक पानी की बोतल को प्रोपोज किया. उन्होंने बोतल से शादी के लिए पूछा! आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड पास द पार्सल खेल रहा था. इसमें राहुल तेवतिया के हाथ में आखिरी में कुशन रह गया था जिस वजह से उनको पनिश किया गया और बाउल में रखी चिट में से एक उठाना था और जो सजा उसमें लिखी थी वो उनको कर के दिखाना था.

राहुल ने चिट उठाई, उसमें लिखा था कि वे ग्लास को प्रोपोज करें. किसी ने उनको पानी की बोतल दे दी, उन्होंने पानी की बोतल से कहा, “तुम बहुत खूबसूरत हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी?”

उन्होंने जैसे ही बोतल को प्रोपोज किया, वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे थे. आपको बता दें कि ये गेम जोस बटलर की बेटी के बर्थडे पर खेला जा रहा था.

राहुत तेवतिया पिछले सीजन से सुर्खियाम बटोर रहे हैं. जब उन्होंने किंग्स 11 पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे.

इस सीजन उन्होंने सात मैच खेले जिसमें उन्होंने 86 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 40 रन था. साथ ही उन्होंने दो विकेट भी लिए.