Happy Mothers Day : चलिए मातृभूमि की सेवा का प्रण लें – मदर्स डे पर अजिंक्य रहाणे

Happy Mothers Day : चलिए मातृभूमि की सेवा का प्रण लें – मदर्स डे पर अजिंक्य रहाणे: आज 9 मई को दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से मदर्स डे की बधाइयां दे रहे हैं, इसी कड़ी में अजिंक्य रहाणे ने भी मदर्स डे की बधाई दी लेकिन अलग अंदाज में. अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर लिखा – चलिए आज मदर्स डे के मौके पर हम अपनी मातृभूमि की सेवा करने का प्रण लेते हैं, और इस मुश्किल समय में कोरोना के विरुद्ध एकसाथ मिलकर लड़ते हैं. भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आगे लिखा, हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को बिग सलूट, और वो जो कार्य कर रहे हैं उसको सलाम.

अजिंक्य रहाणे ने कोरोना के विरुद्ध दी मदद

इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मदद का हाथ भी आगे बढ़ाया था, उन्होंने 30 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स डोनेट किए थे. अजिंक्य रहाणे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, जो आईपीएल स्थगित होने के बाद अब वह घर लौट आए हैं. वहीं उन्होंने शनिवार को कोरोना वैक्सीन भी लगवाई. अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नी संग कोरोना वक्सीनेशनल सेंटर पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे 25 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के बायो बबल में शिफ्ट करेंगे, और कोरोना की दूसरी डोज उन्हें और अन्य प्लेयर्स को इंग्लैंड में ही लगाई जाएगी.