IPL 2021: मालदीव में रुके डेविड वार्नर और कमेंटेटर माइकल के बीच हुआ झगड़ा, अब सच्चाई आई सामने

IPL 2021: मालदीव में रुके डेविड वार्नर और कमेंटेटर माइकल के बीच हुआ झगड़ा, अब सच्चाई आई सामने: आईपीएल 2021 स्थगित हो चुका हैं. सभी भारतीय क्रिकेटर्स अपने अपने घर पहुंच गए हैं वहीं विदेशी प्लेयर्स भी वतन वापसी के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं. आईपीएल 2021 में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स समेत कई प्लेयर्स और कमेंटेटर्स मालदीव के रास्ते अपने देश लौट रहे हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारत से जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा हुआ है. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स मालदीव पहुंच चुके हैं. खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर माइकल स्लेटर का मालदीव स्थित किसी पब में विवाद हो गया, अब इस पर दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पब में विवाद की खबर अफवाह – माइकल स्लेटर

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और आईपीएल में कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने पब में हुए विवाद वाली खबर को नकारते हुए इसे अफवाह करार दिया. खबर के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि डेविड वार्नर और माइकल स्लेटर के बीच मालदीव के पब में झगड़ा हुआ था, दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी. डेविड वार्नर और स्लेटर ने इसे नकारते हुए कहा, यह सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं.

माइकल स्लेटर ने कहा, डेविड वार्नर और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम दोनों के बीच झगडे का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. यह सिर्फ एक अफवाह है और कुछ भी नहीं. इससे पहले आईपीएल स्थगित से ठीक एक दिन पहले माइकल स्लेटर मालदीव पहुंच गए थे. आपको बता दें कि माइकल स्लेटर ने आईपीएल खेल रहे प्लेयर्स और कमेंटेटर्स पर ध्यान ना देने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम को सोशल मीडिया के माध्यम आलोचना भी की थी.

पता नहीं ऐसी खबरें कहां से आती है- डेविड वार्नर

कमेंटेटर माइकल स्लेटर की तरह डेविड वार्नर ने भी पब में हुए झगड़े को सिर्फ अफवाह बताया. उन्होंने कहा, वहां कुछ भी ऐसा वैसा नहीं हुआ, कोई ड्रामा नहीं हुआ. मुझे नहीं पता कि आपको ऐसी खबरें कहां से मिलती है. जबकि आपके पास कोई ठोस सबूत ना हो तो ऐसा कुछ नहीं लिखना चाहिए.