IPL 2021: आईपीएल के स्थगित होने के बाद कैसे हो गए थे टीम के अंदर के हालात, पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करके दिखाई हकीकत

IPL 2021: आईपीएल के स्थगित होने के बाद कैसा था टीम का माहौल, पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करके दिखाई हकीकत- आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस हफ्ते मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच आईपीएल 2021 सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था.

जिसके बाद से खिलाड़ियों को घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए फ्रेंचाईजियों पर दबाव बनने लगा था. हालांकि अब जब ज्यादातर खिलाड़ी अपने घरों को सुरक्षित पहुंच गए हैं तो आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका मैनेजमेंट उस दौरान बनी स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे आईपीएल के स्थगित होने की खबर सुनकर खिलाड़ी बैचेन हो गए थे. राजस्थान रॉयल्स टीम समन्वयक अर्जुन देव ने कहा, ”राजस्थान रॉयल्स सपोर्ट स्टाफ ने कैंप के आसपास के माहौल के बारे में बात की और इसे “पूर्ण अराजकता” करार दिया. “अगले तीन से चार घंटों के लिए पूरी उथल-पुथल मची रही. घरेलू खिलाड़ियों के लिए किसी भी राज्य की सीमाएं बंद होने से पहले निकलना और अंतरराष्ट्रीय लोगों के सामने यह चुनौती थी कि वे कैसे वापस जाने वाले हैं क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के बढ़ने के कारण भारत को लाल सूची में डाल दिया गया था.

उनके टीम मैनेजर ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा टी20 टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का समर्थन किया क्योंकि ये एक “अच्छा निर्णय” था क्योंकि स्थिति “नियंत्रण से बाहर” होने लगी थी.

आरआर टीम के मैनेजर ने कहा, “बीसीसीआई ने एक निर्णय लिया (आईपीएल को स्थगित करने के लिए) क्योंकि स्थिति नियंत्रण से बाहर है और इससे पहले कि वह खराब हो जाए, उन्होंने यह समझदारी भरा फैसला लिया और मैं उनके साथ हूं.” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचने के लिए चार्टर उड़ानें भी प्रदान की हैं.

मैनेजर ने कहा, “हमें यह पता लगाने में एक घंटे का समय लगा कि कौन क्या कर रहा है, घरेलू उड़ानों को कौन संभालेगा और कौन विदेशी खिलाड़ियों की देखभाल करेगा. मैं यह उल्लेख करना चाहता हूं कि बीसीसीआई ने कुछ चार्टर्स और सब कुछ की व्यवस्था करके बहुत अच्छा काम किया,”