AFC Cup: Bengaluru FC प्लेयर्स ने मालदीव में उड़ाई नियमों की धज्जियां, मंत्री ने लताड़ा, बिना मैच खेले भारत लौटने का निर्देश

AFC Cup: Bengaluru FC प्लेयर्स ने मालदीव में उड़ाई नियमों की धज्जियां, मंत्री ने लताड़ा, बिना मैच खेले भारत लौटने का निर्देश: एएफसी कप के प्लेऑफ मैच खेलने के लिए बेंगलुरु एफसी मालदीव में हैं, लेकिन टीम के प्लेयर्स ने कुछ ऐसी हरकतें कर दी जिसके बाद टीम को बिना मैच खेले मालदीव से भारत लौटने पड़ेगा. मालदीव के खेल मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से बेंगलुरु एफसी प्लेयर्स के व्यवहार पर दुख जताते हुए जानकारी दी कि मैंने फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मालदीव (FAM) को बेंगलुरु एफसी के भारत वापसी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दे दिए हैं. आपको बता दें कि मालदीव में लोकल मीडिया ने दावा किया था कि बेंगलुरु एफसी टीम के कुछ प्लेयर्स ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई है. बेंगलुरु टीम के कुछ प्लेयर्स मालदीव की गलियों में देखे गए, और इस दौरान प्लेयर्स ने फोटोग्राफी भी की.

11 मई को होना था मैच, अब कैंसिल!

आपको बता दें कि एएफसी कप के प्लेऑफ में 11 मई को बेंगलुरु एफसी और ईगल्स एफसी के बीच मैच खेला जाना था, इसको लेकर मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ (Ahmed Mahloof) ने लिखा, उन्होंने प्लेयर्स पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा, अब वह 11 मई को होने वाले मैच की मेजबानी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि, फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मालदीव को कहा जा चुका है कि बेंगलुरु टीम वापस जाएगी. इससे ग्रुप डी में एटीके मोहन बागान के मैचों पर भी प्रभाव पड़ेगा.

AFC Cup: Maldives' local media CNM reported that some Bengaluru FC players including Erik Paartalu were seen on the streets despite strict restrictions
AFC Cup: Maldives’ local media CNM reported that some Bengaluru FC players including Erik Paartalu were seen on the streets despite strict restrictions | CNM

पार्थ जिंदल ने मांगी माफी

बेंगलुरु एफसी के प्लेयर्स द्वारा कोरोना नियमों का उल्लंघन किए जाने पर टीम के मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने खेद जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपनी टीम प्लेयर्स के व्ययवहार को लेकर माफी मांगता हूं, हमारी टीम के 3 विदेशी प्लेयर्स/स्टाफ इसमें शामिल है. नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी प्लेयर्स और स्टाफ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, हम कहना चाहते हैं कि ऐसा व्यवहार दोबारा हमारी टीम की ओर से नहीं किया जाएगा.