/ / मजेदार जोक्स: अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया

मजेदार जोक्स: अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया

पत्नी- डार्लिंग अगर में मर जाऊं तो अपनी दूसरी पत्नी को मेरे कपडे मत पहनने देना …।

पति- हां हां घबरओ मत । वैसे भी मधु थोडी मोटी है । तुम्हारे कपडे उसे आएंगे ही नहीं ।

पिता- ऐसी कोई चीज हो सकती है जो बम्बई से मद्रास तक बिना हिले -डुले पहुंच जाए?

पुत्र -जी हां , रेलवे लाइन ।

चोर चोरी करते पकडा गया । अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया ।

मजिस्ट्रेट-तुम्हारी जेब में जो कुछ भी हो , वह सब मेज पर रख दो ।

चोर -यह तो सरासर अन्याय है , हुजूर ! माल का आधा -आधा किया जाए ।

मजेदार जोक्स: एक व्यक्ति ने जन्नत का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आई