मरीज – नर्स एक मिनट के लिए इधर आना |
नर्स – मेरी तरक्की हो गई है | मैं नर्स से सिस्टर बन गई हूं | इसलिए मुझे सिस्टर कहा करो |
मरीज – ऐसा मुझसे नहीं होगा |
नर्स – क्यों नहीं होगा? मेरी तरक्की हुई है | आपको खुशी होनी चाहिए |
मरीज – कही अगली तरक्की में तुम मदर हो गई तो ?
😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
अब ये भी पति की गल्ती है
पत्नी- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूँ, फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं।
पति- इसमें क्या है,मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ।
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो ।
साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।
पति- अब तक बेहोश है।
😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
बुढिया (डॉक्टर से) – दांत निकाल दीजिए |
डॉक्टर – मुंह खोलो |
बुढिया – लो, खोल दिया |
डॉक्टर – थोड़ा और खोलो |
बुढ़िया ने थोड़ा मुंह और खोल दिया |
डॉक्टर – थोड़ा और खोलो |
बुढ़िया ने सारा मुंह ऊपर किया |
डॉक्टर – थोड़ा और खोलो |
बुढ़िया (क्रोध से) – क्या मुंह में बैंठकर ही दांत निकालने का विचार है क्या ?
मजेदार जोक्स: तुमको कमाना पड़े तो मालूम पड़े रुपया कैसे आता है