Covid 19: Ajinkya Rahane ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, फैंस से की अपील

Covid 19: Ajinkya Rahane ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, फैंस से की अपील: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए का अपना एक फोटो शेयर किया, और लिखा – मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगवा लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं, तो वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.

अजिंक्य रहाणे हाल ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम का हिस्सा हैं, वह टीम में बतौर उपकप्तान शामिल है. 32 वर्षीय अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी प्लेयर्स अपने घर लौट आए हैं. वहीं इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए सभी प्लेयर्स 25 मई को भारत में बने बायो बबल में शिफ्ट कर जाएंगे. बीसीसीआई भी प्लेयर्स की वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर विचार कर रहा है, कि पहली डोज के बाद इंग्लैंड में प्लेयर्स के लिए दूसरी डोज की व्यवस्थान किस प्रकार की जाए.

अजिंक्य रहाणे से पहले शुक्रवार को शिखर धवन ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. दोनों प्लेयर आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे.

क्रिकेटर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए एलिजिबल कर दिया है, वहीं अब प्लेयर्स भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं. विषेशज्ञ मानते हैं कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जाना चाहिए. बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटर्स को कोरोना वैक्सीन लगाएगा, हालांकि उससे पहले बोर्ड सभी बिंदुओं पर विचार करेगा.