IPL 2021: पापा-बेटी के बीच का प्यार देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल, देखिए कैसे अपनी बेटी से मिले चेतेश्वर पुजारा- चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा IPL 2021 के स्थगित होने के बाद अपनी बेटी से एक बार फिर मिले. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में पुजारा को अपनी बच्ची के साथ प्यार भरे पल बिताते हुए देखा जा सकता है. आप भी इसे देखकर एक बार इमोशनल जरुर हो जाएंगे.

यह क्लिप उनकी पत्नी पूजा पाबरी का रिपोस्ट है जिसमें उनकी बेटी को अपने पिता को देखकर प्रसन्न होते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल नीलामी में चेतेश्वर पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि पुजारा को इस सीजन के स्थगित होने से पहले तक खेलने को मौका नहीं मिला.
इस साल की शुरुआत में पुजारा ने अपनी बेटी का तीसरा जन्मदिन मनाया था. चेतेश्वर पुजारा अगले साल 18 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
ICC WTC अंतिम भारत टीम की घोषणा: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, एमडी सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन).