KKR बहुत खुशनसीब है कि तुम्हारे जैसा प्लेयर हमें मिला, कमिंस के जन्मदिन पर पूर्व कप्तान ने कही ये बात

KKR बहुत खुशनसीब है कि तुम्हारे जैसा प्लेयर हमें मिला, कमिंस के जन्मदिन पर पूर्व कप्तान ने कही ये बात: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस का आज जन्मदिन है. 8 मई 1993 को जन्मे पैट कमिंस आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने वीडियो के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बर्थडे विश किया. वहीं टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बहुत खुशनसीब है कि उनके पास तुम्हारे (पैट कमिंस) जैसा प्लेयर है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज केकेआर का सबसे महंगा प्लेयर है. हालांकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद पर खरा नहीं उतरा था, लेकिन इस वर्ष उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया था.

वहीं दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालते हुए भी देखना चाहते हैं. वेस्ट इंडीज प्लेयर आंद्रे रसेल ने पेट कमिंस को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज है. वहीं टीम में शामिल जूनियर्स प्लेयर्स ने उन्हें विश करते हुए कहा, हमें आपसे (पैट कमिंस) बहुत कुछ सीखने को मिला है. आप हमे और युवा क्रिकेटर्स को इसी तरह मोटीवेट करते रहिए.

पैट कमिंस आईपीएल करियर

पैट कमिंस ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 38 विकेट है. पैट कमिंस ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में टीम को मजबूत करते हैं. आईपीएल 2021 में चेन्नई के विरुद्ध खेली गई पारी उनकी शानदार पारियों में शुमार है.