IPL 2021: पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देखिए तस्वीरें

IPL 2021: पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देखिए तस्वीरें- आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने आज वैक्सीन की पहली डोज ले ली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए नजर आ रही हैं.

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”मैंने अपने कोविड शॉट्स लिए और मुझे टीका लगाया गया. मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि हम जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं ताकि हम सभी सुरक्षित रहें.”

के एल राहुल की अगुवाई में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स इस सीजन कागजो पर तो शानदार थी लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी फीका रहा है. मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद टीम को कई मैचों में खराब बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन के स्थगित होने से पहले तक टीम अंकतालिका में टीम छठे नंबर पर है. टीम ने कुल 8 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने तीन मैच जीते और टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगवाई है. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में वैक्सीन की पहली डोज ली थी.