Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – यहाँ पढ़ें हफ्ते के खेल समाचार हिंदी में
Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – Weekly sports News 3 to 8 May 2021
- पंजाब किंग्स टीम के कप्तान केएल राहुल को अपेंडिक्स हो गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन होगा, जिसकी वजह से अब वो आईपीएल के मैच नहीं खेल पाएंगे।
- कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने मद्द का हाथ आगे बढ़ाया। ये कोरोना मरीजों के लिए 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स डोनेट करेंगे।
- दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब की टीम के बीच कल आईपीएल का मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 166 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 167 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – Weekly sports News 3 to 8 May 2021
- 3 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के 2 खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद सोमवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया।
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया गया है। खबरों की माने तो दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेला था इसलिए उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
- दिल्ली की टीम को कोलकाता के साथ 8 मई को मुकाबला खेलना है। ये दोनों टीमें 8 मई को एक दूसरे के खिलाफ मैच कैसे खेलेंगी ये देखने वाली बात होगी।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Must Read: जानिए आईपीएल के टॉप इंडियन प्लेयर्स की पहली सैलरी कितनी थी
Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – Weekly sports News 3 to 8 May 2021
- भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया है। दरअसल हाल ही में कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
- भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आईपीएल के स्थगित होने का समर्थन किया। अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके लिखा कि बीसीसीआई का ये फैसला बिलकुल सही है।
- आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अब कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में फंस गए हैं। ये सभी खिलाड़ी 15 मई के बाद ही अपने देश वापस जा सकेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई की सरकार ने 15 मई तक भारत से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – Weekly sports News 3 to 8 May 2021
- आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी बुधवार को अपने देश लौट गए। इसमें जोस बटलर से लेकर जॉनी बेयरस्टो तक का नाम शामिल है।
- इरफान पठान ने कहा है कि उनकी अकादमी दक्षिण दिल्ली में कोरोना से प्रभावित मरीजों को फ्री में भोजन मुहैया कराएगी।
- युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल, एबीडि विलियर्स नज़र आ रहे हैं।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Must Read:कोरोना से लड़ाई में इन विदेशी खिलाड़ियों ने भारत को दिया दिल खोलकर दान
Khel Samachar in Hindi Today 3 to 8 May 2021 – Weekly sports News 3 to 8 May 2021
- हार्दिक पांड्या अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की।
- शिखर धवन ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
- रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने घोड़ों की फोटो शेयर की। रविंद्र को घोड़े बहुत पसंद हैं।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- विराट कोहली ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मद्द का हाथ आगे बढ़ाया। विराट ने एक फंडरेजर की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने अभी तक सात करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं। इसके साथ ही खुद से 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं।
- बीसीसीआई ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसमें पूरे 20 सदस्यीय टीम को चुना गया है।
- इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के ये सदस्य चुने गए हैं। विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शुबमन गिल,रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल आदि नाम शामिल हैं।
इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Must Read: जानिए आईपीएल 2008 से लेकर 2021 तक कौन सा खिलाड़ी बना किस टीम का कप्तान
Khel samachar in Hindi today 3 to 8 May 2021, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।