ZIM vs PAK: 18 साल, 137 फर्स्ट-क्लास मैच, 598 विकेट और 27612 गेंदों के बाद पाकिस्तान के ताबिश खान ने लिया अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ताबिश खान ने रविवार को अपने करियर के पहले ही ओवर में अपना पहला टेस्ट विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी. इस विकेट के साथ ताबिश पिछले 70 वर्षों में पहले ओवर में एक विकेट लेने वाले सबसे पुराने टेस्ट क्रिकेटर बन गए. 1951 में, 40 वर्षीय जीडब्ल्यू चूब ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने पहले ओवर में एक विकेट लिया था.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे की पारी का दूसरा ओवर फेंका. पांच डॉट बॉल डालने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज तराईसई मुसकंडा को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा.
Tabish has waited 19 years for this moment❤️
137 FC Matches & 598 FC Wickets later, he receives his debut international game. Picks up a wicket in his very 1st over🔥
The long long wait has finally come to an end for Tabish Khan❤️#TabishKhan #PAKvZIM pic.twitter.com/ep389PAKit
— @ishaq baig (@ishaqbaig181) May 8, 2021
जो बात इस विकेट को और खास बनाती है, वह यह है कि 18 साल, 137 फर्स्ट-क्लास मैच 598 विकेट और 27612 गेंदों के बाद में 36 वर्षीय ने आखिरकार अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया.
सलामी बल्लेबाज आबिद अली के करियर के पहले दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
आबिद ने नाबाद 215 रन बनाए. उनके अलावा अजहर अली ने 126 और निचले क्रम के बल्लेबाज नौमान अली ने 97 रन बनाये। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 52 रन बनाये हैं और वह पाकिस्तान से 458 रन पीछे है. पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया। आबिद के दोहरे शतक के अलावा दूसरे दिन पाकिस्तानी पारी का आकर्षण नौमान की आक्रामक पारी रही। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया लेकिन शतक से चूक गये। उनके आउट होते ही पाकिस्तान ने पारी समाप्त घोषित कर दी.