कोरोना के खिलाफ Virat Kohli और Anushka ने छेड़ी जंग, खास मुहीम को शुरू करके मांगा फैंस का समर्थन

कोरोना के खिलाफ Virat Kohli और Anushka ने छेड़ी जंग, खास मुहीम को शुरू करके मांगा फैंस का समर्थन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में मदद के हाथ बढ़ाए हैं. विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें विराट और अनुष्का शर्मा ने अपनी उस खास मुहीम के बारे में बताया जो, उन्होंने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में शुरू की है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Ketto के माध्यम से कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने की मुहीम शुरू की है, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खुद इसमें 2 करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है. जैसा आप जानते हो कि भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहार का प्रकोप जारी है, लोग ऑक्सीजन, हॉस्पिटल्स बेड्स के आभाव में आकर अपना दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में पहले भी कई क्रिकेटर्स इसके विरुद्ध आर्थिक सहायता कर चुके हैं, वहीं अब इस लड़ाई के विरुद्ध विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी खड़े हो गए हैं. हालांकि कोरोना की पहली लहर में भी दोनों ने इस संक्रमण के विरुद्ध आर्थिक मदद दी थी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शुरू की खास मुहीम

विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए मैसेज लिखा, मैंने और अनुष्का ने मिलकर Keeto पर एक कैंपेन शुरू किया है. ये कैंपेन कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में फंड जुटाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, और इसमें हम आपका सपोर्ट चाहते हैं. चलिए हम मिलकर साथ आते हैं, और उनकी मदद करते हैं जिन्हे हमारी जरुरत है. मैं आप सभी से इस मुहीम में जुड़ने की अपील करता हूं.

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद घर पहुंचे विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, वह और उनकी टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही थी. वहीं आईपीएल 2021 में कोरोनावायरस संक्रमण का अटैक हुआ, और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा. आईपीएल 2021 से जुड़े कई प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना, इसके स्थगित होने की वजह बना.