मां (बेटी से) – तुमने दूध पी लिया ?
बेटी – हां, मां |
मां – तो फिर इस तरह उछल-कूद क्यों कर रहीं हो ?
बेटी – मां पहले फीका दूध पिया था और अब मैंने शक्कर खाई है | फिलहाल उछल-कूद से शक्कर को दूध में घोल रही हूं ताकी दूध पेट के अन्दर ही सही ढंग से मीठा हो जाए |
😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
एक नवयुवक अपने मित्र से बोला – मैं अब किसी लड़की से शादी की बात नही करूंगा |
मित्र – क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से इंकार कर दिया है ?
नवयुवक – “नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार हो जाती है
😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
एक औरत ने दूसरी से कहा – तुमने आखिर क्या देखकर अपने नौकर से शादी कर ली ?
दूसरी औरत बोली – दरअसल व बड़ा बदतमीज हो गया था, और मैं उसे बुरी तरह डॉंटना चाहती थी