IPL 2021: आईपीएल में हिस्सा लिए खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा; कहा- यूएई में बायो-बबल बहुत कड़ा था लेकिन भारत में हुआ समझौता

IPL 2021: खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा; कहा- यूएई में बायो-बबल बहुत कड़ा था लेकिन भारत में हुआ समझौता- आईपीएल में खेलने वाला एक खिलाड़ी जिसने अपना नाम बिना बताए खुलासा किया है कि भारत में बने बायो-बबल से समझौता किया गया है जबकि यूएई में ये सुरक्षित था. आईपीएल खिलाड़ी के अनुसार, आईपीएल बबल ने समझौता किया, जहां लोगों को बायो बबल के अंदर और बाहर जाते देखा गया.

उसने कहा, ”हालांकि, टीमों और बीसीसीआई ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन बबल संयुक्त अरब अमीरात में बहुत कठिन था. यहां आप लोगों को आते-जाते देख सकते हैं, भले ही वे अलग-अलग मंजिलों पर हों. मैंने देखा कि कुछ ने पूल का उपयोग भी किया. तब प्रैक्टिस की सुविधा भी दूर थी.”

संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट के दौरान एक भी मामले सामने नहीं आए. हालांकि कुछ टूर्नामेंट से पहले पॉजिटिव परीक्षण किया था लेकिन भारत में टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया क्योंकि विभिन्न टीमों में कई कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए.

भारत के पूर्व अंडर -19 विश्व कप विजेता रहे श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि उन्हें किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पर COVID-19 SOP के उल्लंघन का संदेह नहीं है. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.

उन्होंने कहा, ”हम बायो-बबल के अंदर अच्छी तरह से देखभाल कर रहे थे. किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ ने इसका उल्लंघन नहीं किया लेकिन एक बार वायरस के प्रवेश के बाद, मैं इनकार नहीं करूंगा, हर कोई घबरा गया और विशेष रूप से विदेशी. आप वास्तव में इसमें मदद नहीं कर सकते.”

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मैं एक खिलाड़ी और मेरी इम्यूनिटी अच्छी है. भगवान न करे, अगर मैं पॉजिटिव आया तो मैं ठीक हो जाऊंगा. जब वायरस दर्ज हुआ तो अधिकांश खिलाड़ी डर गए क्योंकि आप नहीं चाहते कि आपका परिवार प्रभावित हो.”