IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे सभी खिलाड़ियों के जाने के बाद डेविड मिलर ने अपने होटल रुम में बिताया पूरा दिन

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे सभी खिलाड़ियों के जाने के बाद डेविड मिलर ने अपने होटल रुम में बिताया पूरा दिन- राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज डेविड इस सीजन शानदार फॉर्म में थे हालांकि टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद टीम अंकतालिका में टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश में लगी हुई थी. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डेविड मिलर अकेले अपने कमरे में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि मिलर आखिरी विदेशी खिलाड़ी थी जोकि अपने निकलने का इंतजार कर रहे थे वहीं उन्होंने कहा कि बायो-बबल की सुरक्षा को तोड़ा तो जरुर गया लेकिन वो आईपीएल स्थगित होने के बाद पूरे दिन आराम से रुके रहे मतलब कि वो बायो-बबल में सुरक्षित थे.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद एक ट्वीट कर भारत का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनका और उनके परिवार को बहुत प्यार दिया. उन्होंने भारत के हालातों को देख कर दुख भी जताया.

बटलर ने टीम के साथ अपनी फोटो और अपने परिवार के साथ बायो बबल की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन लिखा, “भारत एक बहुत खास देश है जो मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए शुक्रिया, ऐसा आप हमेशा करते हैं. कृपया कर के सुरक्षित रहे और अपना ख्याल रखिए.”