फक्कड़ लेखक – कुछ साल बाद लोग कहा करेंगे, यहां एक महान् लेखक रहता था |
मकान मालिक – अगर तुमने पिछले साल का किराया और न दिया तो लोग यह बात कल से ही कहना शुरु कर देंगे
😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
आराम तलब बाबू को सलाह देते हुए अफसर ने कहा – भैया, अभी थोड़ी मेहनत कर लोगे तो आगे काम आएगी |
बाबू बोला – कैसे ?
अफसर – अब मेहनत करोगे तो आने वाले कल के लिए पैसा बचा सकोगे और बुढ़ापे मे आराम मिलेगा |
बाबू बोला – बुढ़ापे और कल का क्या भरोसा सर ! इसीलिए तो आजकल आराम किये लेता हूं |
😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
एक पड़ोसिन – गोपाल की बीवी गोपाल को बुरा-भला कह कर लड़ रही थी, उसे निकम्मा क रही थी |
दूसरी पड़ोसिन – वह है ही ऐसा ! अपनी बीवी के अलावा किसी और की ओर आंख उठाकर देखना ही नहीं जानता |