7 May ke mukhya samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 7 मई ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 7 May ke mukhya samachar – 7 मई 2021 के मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड के सीएम से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने इन राज्यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की।
- .प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू – कश्मीर और पुडुचेरी के उपराज्यपालों से कोरोना को लेकर बातचीत की। इस दौरान कोरोना के खिलाफ कई अहम फैसले लिए गए।
Aaj ka taaja samachar – 7 मई 2021 के समाचार – आज का समाचार 7 तारीख का
- भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए केस सामने आए और 3980 लोगों की मृत्यु हुई। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 2,30,168 हो गया है।
- मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 मई तक राज्य में सब कुछ पूरी तरह बंद रहेगा।
- राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी को देखते हुए राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया। यहां 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। वहीं इसके साथ ही शादी व अन्य समारोह में केवल 11 लोगों को आने की अनुमति दी गई है
- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को अब दिल्ली आने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। दिल्ली सरकार ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है।
- दिल्ली में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 19,133 नए केस सामने आए और 335 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 12,73,035 हो गया है।
- दिल्ली सरकार ने बताया है कि अब दिल्ली के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा पूरे चौबीस घंटे चालू रहेगी। इसके साथ ही हफ्ते के पूरे सात दिन ये सुविधा उपलब्ध रहेगी। अब दिल्ली वाले कभी भी अपना रैपिड टेस्ट करा सकते हैं।
Must Read:रवींद्रनाथ टैगोर ने दो देशों को दिए राष्ट्रगान, जानिए उनसे जुड़ी बातें
Aaj ke samachar 7 May ke mukhya samachar – 7 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 7 मई ताजा समाचार – 7 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
- सिक्किम, केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, अंडमान और निकोबार में हल्की वर्षा हो सकती है।
Must Read: आज का पंचांग 7 मई 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 7 May ke mukhya samachar – 7 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 7 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 7 मई ताजा समाचार
- हार्दिक पांड्या अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की।
View this post on Instagram
- शिखर धवन ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
- रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने घोड़ों की फोटो शेयर की। रविंद्र को घोड़े बहुत पसंद हैं।
Back to the place where I feel safe!!🐎 #farmhouse #staysafe pic.twitter.com/17l9eNnw0b
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 5, 2021
Must Read:कोरोना से लड़ाई में इन विदेशी खिलाड़ियों ने भारत को दिया दिल खोलकर दान
Aaj ke samachar 7 May ka mukhya samachar – 7 तारीख का समाचार
आज का समाचार 7 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के नए गाने ने धूम मचा रखी है। ‘दिल दे दिया’ गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
- जाह्नवी कपूर ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट।
View this post on Instagram
- अमायरा दस्तूर ने ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया फोटोशूट।
View this post on Instagram
Must Read:ये हैं बॉलीवुड के बेस्ट मेल डांसर, इनके डांस के लोग हैं दीवाने
Aaj ke samachar 7 May ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 7 तारीख का, कोरोना समाचार, 7 मई 2021 के मुख्य समाचार, 7 मई 2021 के समाचार, 7 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।