पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि कोरोना कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु उपायुक्त पुलिस पंचकूला नें निर्देश दिए गये है पुलिस चौकी सैक्टर 10 के इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें सैक्टर 11 पंचकूला की मार्किट में ढाबा खोलकर बाहर ग्राहको को खाना खिलाया जा रहा था । जो ढाबे मालिक जिला प्रशासन के आदेशो व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के नियमों की उल्लंघना करनें वाले ढाबा मालिक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश चन्द्र वासी सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हूई ।
पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी निगरानी करके सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा इसके अलावा बेवजह बिना प्रमिशन के अजरुरतमंद दुकान खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है ताकि भीड के कारण कोरोना का सक्रमण फैलनें से रोका जा सकें। परन्तु इसके बावजुद भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे है जो । आज दिनाक 07 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुए सैक्टर 12ए पंचकूला में फैमिली फुढ ढाबा के मालिक के द्वारा ढाबा खोलकर ग्राहको को खानें खिलाकर धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।