IPL 2021: 5 विदेशी स्टार खिलाड़ी जो रहे इस सीजन बिलकुल फ्लॉप : आईपीएल 2021 का आधा सीजन खेला जा चुका था और फिर कोविड-19 की चपेट में आने के कारण लीग को स्थगित करना पड़ा. जो क्रिकेटर्स बेहतरीन फॉर्म में थे उनके लिए ये खबर दिल तोड़ने वाली थी लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनको इस जानकारी से खुशी मिली होगी. ये वो खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल 2021 अच्छा नहीं जा रहा था क्योंकि वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स में इनिंग को एंकर करने के लिए रखा था क्योंकि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो कर बाहर हो गए थे. लेकिन स्मिथ अपना काम पूरा करने में असफल रहे. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन तो पूरी तरह फेल साबित हुए थे.
आइए देखते हैं कौन हैं वो 5 विदेशी खिलाड़ी जो इस सीजन बुरी तरह फेल हुए-
1) स्टीव स्मिथ (दिल्ली कैपिटल्स)
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ एक बार फिर आईपीएल में फेल हुए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 95 मैच खेले हैं जिसमें वे 2300 से ज्यादा रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स से निकल कर वे 2.20 करोड़ रुपयों में दिल्ली कैपिटल्स में गए थे. दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के न होने के कारण उनको जिम्मेदारी दी गई थी कि वे पारी को एंकर करें लेकिन ऐसा करने में वो नाकामयाब रहे. उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 104 रन बनाए जिसका स्ट्राइक रेट 111.82 था.
2) सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)
सुनील नारायण इस तरह के ऑलराउंडर हैं जिनका टी20 लीग के किसी भी प्लेइंग 11 में होने लाजमी होता है लेकिन इस बार वे चार मैच खेले और सिर्फ 10 रन ही बना सके. बल्लेबाजी उनकी गेंदबाजी के बाद आती है. वे मिस्ट्री स्पिनर हैं लेकिन अब उनकी गेंदबाजी में कोई मिस्ट्री नहीं रही. उनका रन रेट भी 7 था. ऐसा हो सकता है कि अगले सीजन के लिए केकेआर का मैनेजमेंट उनको अपनी टीम में न रखे.
3) निकोलस पूरन (पंजाब किंग्स)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा निराश किया है. वे अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में सात मैच खेले जिसमें वे चार बार 0 पर आउट हुए.
4) रिले मैरेडिथ (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपयों में तेज गेंदबाज रिले मैरेडिथ को अपनी टीम में लिया था. उनको आईपीएल 2021 में पांच मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वे सिर्फ चार विकेट ही ले सके. हालांकि उनकी गति बहुत बेहतरीन है. वे लगभगर 140-145 की स्पीड से से गेंद डालते हैं.
5) ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2021 में चार मैच खेले जिसमें वे सिर्फ 21 रन बना सके थे और तीन विकेट लिए. एक समय पर धोनी के पसंदीदा वेपन ब्रावो हुआ करते थे लेकिन अब शायद उनकी जगह सैम करन ने ले ली है.