/ / मजेदार जोक्स: लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली

मजेदार जोक्स: लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली

ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और
उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |

लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |

ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |

इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
“एंड यू” ?

इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |

आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”

इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”

लालू अमेरिका गए –
उन्होंने हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,

हू आर यू ( आप कौन हैं ? )

यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:

आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )

फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहाँ सन्नाटा छा गया |

😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝

पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी

उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।

.
.
.

शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी

मजेदार जोक्स: मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूं..?