The Hundred: जानिए किन 4 टीमों से खेलेगी भारतीय महिलाएं क्रिकेटर, शेफाली वर्मा की भी हो सकती है एंट्री: इंग्लैंड में शुरू होने वाले द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 भारतीय महिला क्रिकेटर्स खेलती हुई नजर आएगी, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी प्लेयर्स को एनओसी दे दी है. वहीं अब ये जानकारी भी आ गई है कि ये चारों महिलाएं द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में किन टीमों के लिए खेलेंगी. सभी भारतीय महिला क्रिकेटर्स की टीमों के बारे में बताएं, उससे पहले आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड नाम के टूर्नामेंट को शुरू करने जा रहा है, यह इसका पहला सीजन होगा जो 21 जुलाई से खेला जाना है.
आपको यह बता दें कि ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट से भी छोटा होगा और प्रत्येक टीम 100 गेंदों का सामना करेगी. चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय महिला क्रिकेटर्स, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज किन टीमों के लिए खेलेंगी.
द हंड्रेड टूर्नामेंट / The Hundred (100- 100 Ball Game)
100 गेंदों के इस टूर्नामेंट में शामिल चार महिलाएं क्रिकेटर्स अलग अलग टीमों से खेलती हुई नजर आएंगी, हरमनप्रीत कौर Manchester Originals और स्मृति मंधाना Southern Brave टीम से खेलेंगी, वहीं दीप्ति शर्मा London spirit और जेमिमा रोड्रिगेज Northern superchargers के लिए खेलेगी. बीसीसीआई ने पहले ही सभी प्लेयर्स को लेकर एनओसी दे दिया है, ऐसे में प्लेयर्स के लिए वहां जाकर खेलने में कोई परेशानी आएगी, ऐसा लगता नहीं है. वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक शेफाली वर्मा रिप्लेसमेंट के तौर पर आकर किसी एक टीम का हिस्सा बन सकती है.
पिछले साल होना था The Hundred टूर्नामेंट
21 जुलाई से होने वाला द हंड्रेड टूर्नामेंट पहला सीजन होगा, हालांकि इसका पहला सीजन पिछले वर्ष शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये शुरू नहीं किया गया था. आपको बता दें कि टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां टीम 1 टेस्ट मैच समेत वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलने वाली प्लेयर्स वहां से टीम संग जुड़ेगी, जबकि अन्य पूरी टीम भारत आ जाएगी.