
IPL 2021: भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को इस युवा खिलाड़ी ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित, हर मैच में बल्ले से निकले रन- पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2020 बेहद खराब रहा था लेकिन आईपीएल 2021 इसके उलट जा रहा था. जहां पिछले सीजन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो वहीं इस सीजन पृथ्वी शॉ हर एक मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के लिए चुना गया था लेकिन शॉ बोर्ड पर रन बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ पहले गेम के बाद बाहर हो गए थे.
लेकिन आईपीएल में इस सीजन में युवा खिलाड़ी ने अपना फॉर्म वापस पा लिया है. बायो-बबल के अंदर बढ़ते कोविड मामलों के कारण टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले शॉ ने 8 मैचों में 38.50 के औसत और 166.48 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए थे. दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में तीन अर्द्धशतक भी बनाए और सीजन के लिए ऑरेंज कैप के दावेदारों की सूची में चौथे स्थान पर रहे.
इंडिया न्यूज पर बात करते हुए, भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने शॉ की प्रशंसा की और कहा कि वही एक युवा भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
करीम ने कहा, ”अगर हम एक खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं तो पृथ्वी शॉ युवा भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है क्योंकि हमने शानदार पारी देखी है. पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर शानदार खेल खेला है, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम इतनी मजबूत स्थिति में पहुंची थी.”
ये भी पढ़ें- IPL 2021: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पहुंचे अपने घर, शेयर कीं तस्वीरें
उन्होंने कहा, “पृथ्वी शॉ ने हर मैच में योगदान दिया है और सबसे बड़ी बात ये है कि हमने उनकी बल्लेबाजी में जो निरंतरता देखी है वह कड़ी मेहनत और उनके मजबूत स्वभाव का परिणाम है और यह दर्शाता है कि युवा खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करने में कितना प्रयास किया है.”