IPL 2021: चार्टेड प्लेन से बांग्लादेश पहुंचे शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर

भारत से बंगलदेश फ्लाइट्स पर प्रतिबंध, इस तरह अपने देश लौटेंगे शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर: आईपीएल 2021 में शामिल प्लेयर्स अब अपने देश वापस लौट रहे हैं, इसी कड़ी में गुरुवार शाम को बांग्लादेश के प्लेयर्स मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन अपने वतन जाने के लिए भारत से रवाना हुए. इससे पहले इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों के प्लेयर्स अपने वतन जा चुके हैं तो वहीं कई प्लेयर्स आने वाले दिनों में भारत से रवाना होंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में शामिल प्लेयर्स और स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.

आईपीएल 2021 में 29 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं क्वालीफाई और फाइनल मुकाबले को मिलकर 31 मैच बचे हुए हैं जिन्हे बीसीसीआई आने वाले दिनों में भारत या भारत से बाहर आयोजित करेगा. आपको बता दें कि भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण कई देशों ने यहां से जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. बांग्लादेश ने भी भारत से आने वाली उड़ानों पर फिलहाल के लिए रोक लगा रखी है.

चार्टेड प्लेन से पहुंचे मुस्तफिजुर और शाकिब

आपको बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान जहां राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, तो शाकिब अल हसन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल थे. मुस्तफिजुर रहमान ने जहां दिल्ली से फ्लाइट ली, तो वहीं शाकिब अल हसन उन्हें अहमदाबाद में ज्वाइन किया. दोनों एक साथ अपने वतन के लिए रवाना हुए. भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के चलते बांग्लादेश ने यहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में बीसीसीआई हाई कमीशन और अथॉरिटी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि विदेशी प्लेयर्स को अपने वतन लौटने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए और सभी सुरक्षित अपने घर लौट सके.