मेरा और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए शुक्रिया… IPL 2021 स्थगित होने पर जोस बटलर ने किया दिल छूने वाला Tweet : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद एक ट्वीट कर भारत का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनका और उनके परिवार को बहुत प्यार दिया. उन्होंने भारत के हालातों को देख कर दुख भी जताया.
बटलर ने टीम के साथ अपनी फोटो और अपने परिवार के साथ बायो बबल की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन लिखा, “भारत एक बहुत खास देश है जो मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए शुक्रिया, ऐसा आप हमेशा करते हैं. कृपया कर के सुरक्षित रहे और अपना ख्याल रखिए.”
India is a special country going through a very difficult time. Thank you for welcoming me and my family like you always do. Please stay safe and look after yourselves 🇮🇳 pic.twitter.com/DnNdFKkuO2
— Jos Buttler (@josbuttler) May 5, 2021
गौरतलब है कि बटलर ने हाल ही में आईपीएल में अपनी टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था. वे बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने इस सीजन सात मैच खेले थे और कुल 254 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल है.
आईपीएल 2021 कोरोनावायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा है, वहीं बीसीसीआई के सामने एक चुनौती ये हैं कि आईपीएल 2021 का रीशेड्यूल कहां और कब तय किया जाए. पूरी संभावना है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे, इसके लिए बीसीसीआई के सामने कई देशों के रूप में विकल्प मौजूद है जहां बचे हुए लीग मैच और आईपीएल फाइनल आयोजित किया जाए.
इससे पहले आईपीएल 2021 में खेल रहे प्लेयर्स और स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद एतिहातन बीसीसीआई ने आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया. अब इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका आदि देशों से आए प्लेयर्स अपने वतन वापस लौट चुके हैं तो वहीं बचे हुए विदेशी प्लेयर्स कुछ दिनों में अपने घर लौट जाएंगे.