IPL 2021 बचे हुए मैचों की मेजबानी चाहती है इंग्लैंड की कई काउंटी, बोर्ड को दिया प्रस्ताव: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर इस समय कोरोना का सांया पड़ गया है, लीग 29 मैचों के बाद स्थगित हो गई है. आईपीएल में खेल रहे सभी इंडियंस और विदेशी प्लेयर्स अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. बीसीसीआई के सामने चुनौती है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच कहां और कब आयोजित किए जाएं. बीसीसीआई के सामने कई देशों के विकल्प मौजूद है, वहीं कई देश इस बड़ी लीग की मेजबानी को तैयार होना चाहेगा. इसी कड़ी में इंग्लैंड का नाम जुड़ गया है. इंग्लैंड की कई काउंटी क्लब ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है, और इसको लेकर प्रस्ताव भी पेश किया है.
2 हफ़्तों में पूरा IPL 2021 खत्म कर देगी इंग्लैंड कॉउंटीज !
The MCC, Surrey, Warwickshire and Lancashire, Kia Oval, Edgbaston और Emirates Old Trafford कॉउंटीज ने खुद को बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी को लेकर आमंत्रित करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा है. इस प्रस्ताव के अनुसार सितम्बर के अंत में 2 हफ़्तों के भीतर बचे हुए आईपीएल मैचों को कराने की योजना है.
इंग्लैंड कॉउंटीज ने मैचों में टॉप प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में क्वालिटी क्रिकेट का वायदा किया, जो टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में प्लेयर्स की मदद करेगा.
बीसीसीआई भी चाहता है सितम्बर में हो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच
वहीं इंग्लैंड कॉउंटीज ने उम्मीद जताई है कि यहां आईपीएल मैचों की मेजबानी के दौरान वह स्टेडियम में फैंस के साथ टूर्नामेंट को आयोजित करेंगे, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितम्बर में आयोजित करना चाहती है. आपको बता दें कि इस वर्ष भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर के बीच आयोजित किया जाना है.
एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोरोनावायरस से स्थिति अच्छी होती है, और विदेशी प्लेयर्स लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं तो अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को आयोजित किया जाएगा.
4 प्लेयर्स समेत कई लोग हुए थे कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने की आधिकारिक पुष्टि की थी, बोर्ड ने ये निर्णय प्लेयर्स और स्टाफ के संक्रमण की चपेट में आने के बाद किया था. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में खेल रहे 4 प्लेयर्स समेत कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हे डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेट किया गया है. स्थगित होने के बाद सभी प्लेयर्स अपने अपने देशों के लिए रवाना हो गए हैं, तो कुछ प्लेयर्स आने वाले दिनों में भारत से रवाना होंगे.