New Delhi: Rashtriya Lok Dal President Chaudhary Ajit Singh passed away on Thursday due to Covid.
The news was confirmed Jayant Chaudhary. He had tested positive for COVID19 on April 20.
चौधरी साहब नहीं रहे!
🙏🏽 pic.twitter.com/7cnLkf0c6K— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 6, 2021
President Ram Nath Kovind also condoled his demise.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख हुआ। उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी। जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 6, 2021
PM Modi condoled the passing away of Rashtriya Lok Dal President Chaudhary Ajit Singh.
“He was devoted to the interests of the farmers. He efficiently discharged the responsibilities of several departments at the Centre,” said PM Modi in a Tweet.
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2021
Congress leader Rahul Gandhi also expressed grief.
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है।
उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/m4iZ9SAC93
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021