डेब्यू IPL सीजन खेल कर इन 5 खिलाड़ियों ने इस साल जीते दिल, किया दमदार प्रदर्शन

डेब्यू IPL सीजन खेल कर इन 5 खिलाड़ियों ने इस साल जीते दिल, किया दमदार प्रदर्शन : IPL 2021 के 50 में से 29 मैच खेले जा चुके थे जिसके बाद लीग को स्थगित कर दिया गया. भारत में कोविड-19 की दूसरे वेव के कारण देश की दशा को देखते हुए इस लीग को स्थगित करने का फैसला लिया गया. तीन हफ्ते तक खेले गए आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों ने प्लेइंग 11 में जगह बनाई और कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला सका. कई खिलाड़ियों ने इस सीजन से अपना आईपीएल डेब्यू भी किया.

यहां देखिए वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया और छा गए…

रिले मेरेडिथ- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने कम समय में बहुत तारीखें बचोरी थीं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने उनको ‘खतरनाक गेंदबाज’ करार दिया था. उनकी गेंदबाजी की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है और वो नई गेंद को बखूबी स्विंग करवाते हैं. उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए पांच मैच खेल कर चार विकेट लिए.

झाय रिचर्डसन- पंजाब किंग्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 14 करोड़ रुपयों में नीलामी में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए तीन मैच खेले और विकेट निकाले.

शाहरुख खान- इस सीजन पंजाब किंग्स की सबसे बेहतरीन खोज शाहरुख खान ही थे. उन्होंने पंजाब के लिए सभी 8 मैच खेले और उन्होंने कुल 107 रन बनाए. वे मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं. 47 रन उनका अब कर का हाइएस्ट स्कोर था.

चेतन सकारिया- राजस्थान रॉयल्स ने चेतन सकारिया को इस सीजन से पहले हुई नीलामी में 1.20 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने सात मैच खेले जिसमें उन्होंने सात विकेट चटकाए. वे रॉयल्स की इस सीजन की सबसे बेहतरीन खोज थे.

काइल जैमीसन- आरसीबी ने इस साल कीवी ऑलराउंडर काइल जैमीसन को 15 करोड़ रुपयों में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन कोहली की टोली में रह कर सात मैच खेले जिसमें उन्होंने 59 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए.