बॉलीवुड फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से निधन हो गया हैं। उनके निधन पर कई सेलेब्रिटीज़ ने दुःख व्यक्त किया हैं। अजय ने बंदिश बैंडिट्स और अनुराग बासु की कई फिल्मों की एडिटिंग की हैं। ‘लूडो’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों की एडिटिंग भी उन्होंने ही की थी। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक अजय को कोरोना संक्रमण हुआ था। वे पिछले दो हफ़्तों से आईसीयू में थे, उनका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल में चल रहा था।
अजय ने अस्पताल में रात 1 बजे के करीब आखिरी सांस ली। फिल्म मेकर निखिल अडवाणी ने लिखा, RIP अजय शर्मा। बहुत जल्दी चले गए। वहीं, श्रेया पिलगांवकर ने लिखा ‘टूट गई हूं ये लिखूं तो बहुत कम होगा। हमने आज अजय शर्मा को खो दिया। ना सिर्फ शानदार एडिटर बल्कि इंसान के तौर पर हीरा थे। कुछ समझ नहीं आ रहा। इसके अलावा भी कई सेलेबस ने अजय के निधन पर शोक व्यक्त किया और मनोरजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति करार। दिया।
बंदिश बैंडिट्स के को-डायरेक्टर आनंद तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अजय के लिए पोस्ट लिखा ‘आज सुबह उठकर मुझे अपने दोस्त, मेरे एडिटर अजय शर्मा के गुजरने की खबर मिली। आज मैंने बहुत कीमती आर्टिस्टिक पार्टनर खो दिया।’ बता दे अजय ने कई फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।