/ / घरेलू उपाय से कैसे रखें अपना चेहरा साफ आइये जाने इस आर्टिकल
Woman happy cleanses the skin with foam in bathroom.

घरेलू उपाय से कैसे रखें अपना चेहरा साफ आइये जाने इस आर्टिकल

आमतौर पर चेहरा धोने के लिए लोग फेसवाॅश का इस्तेमाल करते हैं। इसे एक आसान उपाय माना जाता है। फेसवाॅश से सिर्फ आपके चेहरे की गंदगी साफ होती है। लेकिन अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका चेहरा सिर्फ साफ ही नहीं होता, बल्कि उस पर एक गजब का निखार भी छा जाता है।

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में:

चेहरे को धोने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपके चेहरे को भीतर तक तो साफ करता है ही, साथ ही इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है।

चेहरे को पपीते से साफ करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। इसके लिए आप पपीते के टुकड़ों में शहद मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इससे चेहरा साफ होने के साथ ही झुरियाँ भी दूर होंगी। पपीते में मौजूद कैरोटेनॉएड्स और विटामिन नैचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं।

शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन नारियल तेल का इस्तेमाल भी चेहरा साफ करने के लिए किया जा सकता है। आप इसे बतौर मेकअप रिमूवर प्रयोग करें। जब आप इससे अपना चेहरा साफ करते हैं तो इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती है।

यह भी पढे:-

आइए जाने कुछ ऐसे आहार के बारे में जिस में होती है भरपूर मात्रा में प्रोटीन