IPL 2021: वो 5 प्लेयर्स जिनके बारे में नहीं जानते थे फैंस, आईपीएल में मिला मौका

IPL 2021: वो 5 प्लेयर्स जिनके बारे में नहीं जानते थे फैंस, आईपीएल में मिला मौका: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, ये एक ऐसा मंच है जहां युवा क्रिकेटर्स को अनुभवी क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है, आईपीएल फैंस टूर्नामेंट में अपने चाहते स्टार्स को खेलना चाहते हैं तो वहीं युवा क्रिकेटर्स के पास मौका होता है कि वह अपनी प्रतिभा के दम पर फैंस को प्रभावित कर सके. आईपीएल 2021 में भी एक से बढ़कर एक प्लेयर शामिल थे, इस टूर्नामेंट में सभी भारतीय प्लेयर्स के साथ स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, ग्लेंन मैक्सवेल, कायरन पोलार्ड, क्रिस गेल आदि जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे, तो ट्रेंट बोल्ट, कागिसो रबाडा जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज. वहीं आईपीएल 2021 में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी शामिल थे, जिनके बारे में फैंस अधिक नहीं जानते थे. चलिए ऐसे पांच प्लेयर्स के बारे में आपको बताते हैं.

मार्को जानसेन

आईपीएल 2021 की नीलामी में मार्को जानसेन को मुम्बई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था, रोहित की कप्तानी वाली मुम्बई टीम को जानसेन से काफी उम्मीदें थी. आईपीएल में शामिल होने से पहले शायद ही इस युवा क्रिकेटर के बारे में कोई जानता था, लेकिन उनके रिकार्ड्स प्रभावित करने वाले हैं और इसलिए ही आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मुम्बई इंडियंस ने मार्को जानसेन को अपने दल का हिस्सा बनाया. जानसेन में आईपीएल 2021 में मुम्बई इंडियंस के लिए कुल 2 मैच खेले, इसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए.

चेतन सकारिया

राजस्थान रॉयल्स ने चेतन सकारिया को उनके बेस प्राइस (20 लाख) पर बोली लगाकर आईपीएल 2021 के लिए खरीदा था. आईपीएल में सबसे महंगे बिके क्रिस मॉरिस ने सकारिया को लेकर कहा कि वह आईपीएल 2021 की सबसे बड़ी खोज में से एक है. गेंदबाज चेतन सकारिया ने आईपीएल में कुल 7 मैच खेले थे, इसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे.

केएस भारत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केएस भारत को आईपीएल 2021 ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा, हालांकि इससे पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके थे लेकिन उनके बारे में फैंस अधिक नहीं जानते. 27 वर्षीय केएस भारत 2014-15 रणजी में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर सेलेक्टर्स की नजरों में जरूर आए थे, लेकिन इसके 6 साल बाद वह आईपीएल में किसी टीम संग जुड़ सके. हालांकि अभी तक वह अपना आईपीएल डेब्यू मैच नहीं खेल सके हैं.

क्रिकेटर शाहरुख खान

फ़िल्म जगत के शाहरुख खान को सब जानते हैं लेकिन क्रिकेटर शाहरुख खान को अधिकतर फैंस तब तक नहीं जानते थे जब तक पंजाब टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5 करोड़ 25 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. शाहरुख खान ने आईपीएल 2021 में 8 मैच खेले, जिसमें 7 पारियों में उन्होंने 107 रन बनाए.

जलज सक्सेना

जलज सक्सेना उन प्लेयर्स में शामिल है, जो फैंस के बीच अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जलज सक्सेना ने मात्र1 मैच खेला, इसमें वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके.