
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में अपनी खास पहचान है. वो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Shhow) का अहम कड़ी हैं. फिलहाल यह शो अभी बंद है, लेकिन अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का सोशल मीडिया पर जलवा कायम है. एक्ट्रेस अकसर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट फनी वीडियो और तस्वीरें फैन्स शेयर करती रहती हैं. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Bungalow) ने इस बार अपने शानदार बंगले की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
अर्चना पूरन सिंह ने कोरोना वैक्सीन लेते हुए शेयर किया Video, बोलीं- सिर्फ 15 मिनट में...
अर्चना पूरन सिंह ने पूछा, 'सपना तू बेइज्जती करवाने क्यूं इधर-उधर चली जाती है',कृष्णा ने यूं दिया करारा जवाब
Kapil Sharma ने उड़ाया फिल्मों में रोमांस का मजाक, तो अर्चना पूरन सिंह का हंस-हंसकर हो गया बुरा हाल- देखें Video
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इन पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने बंगले के कोने-कोने को दिखा रही हैं और साथ ही अपनी मम्मी और पति संग फन भी कर रही हैं. अर्चना पूरन सिंह को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कभी गार्डन में तो कभी अपने कमरे में दिखाई दे रही हैं. अर्चना पूरन सिंह के इन वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 टीवी शो 'वाह क्या सीन है' से की. अर्चना पूरन सिंह ने इसके बाद बैक-टू-बैक दो शोज 'जाने भी दो पारो, श्रीमान-श्रीमती' में काम किया. साल 2005 में अर्चना ने 'नच बलिये' में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था. इसके बाद अर्चना ने साल 2006 में डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा को होस्ट किया.
सिर्फ इतना ही नहीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने 'द कपिल शर्मा शो' में आने से पहले सोनी का मशहूर और सुपरहिट शो 'कॉमेडी नाइट्स सर्कस' में बतौर जज भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'लव स्टोरी 2050', 'मोहब्बतें', 'कृष', 'कुछ कुछ होता है', 'मस्ती' और 'बोल बच्चन' जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है.