5 बड़े नाम जिन्हें IPL 2021 में अबतक एक भी मैच में प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका : IPL 2021 के 50 में से 29 मैच खेले जा चुके थे जिसके बाद लीग को स्थगित कर दिया गया. भारत में कोविड-19 की दूसरे वेव के कारण देश की दशा को देखते हुए इस लीग को स्थगित करने का फैसला लिया गया. तीन हफ्ते तक खेले गए आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों ने प्लेइंग 11 में जगह बनाई और कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला सका. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं लेकिन उनकी आईपीएल टीम ने उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया.
यहां देखिए वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं लेकिन आईपीएल 2021 खेलमें असफल रहे.
1) कुलदीप यादव- युवा केकेआर स्पिनर कुलदीप यादव सालों से अपनी टीम का एक अहम स्पिनर रहे हैं लेकिन चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर उनको मौका न मिलना काफी चौकाने वाला था. हालांकि अब वे भारतीय टीम में जगह खोते नजर आ रहे हैं इसलिए केकेआर को लगा होगा कि मैच प्रैक्टिस की कमी के कारण उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं स्क्वॉड में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती भी थे इसलिए कुलदीप को जगह बनाने में परेशानी हुई.
2) चेतेश्वर पुजारा- भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट इस साल सीएसके का हिस्सा थे लेकिन आधे सीजन तक के प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके थे.
3) जेसन रॉय- इंग्लैंड के धाकड़ टॉप आर्डर के बल्लेबाज डेसन रॉय सात में से एसआरएच के लिए एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. क्योंकि उनके पास बहुत विकल्प थे. टीम के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करते थे इसलिए उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली.
4) पियूष चावला- अनुभवी लेग स्पिनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार एक भी मैच नहीं खेल सके. हालांकि इसकी कई वजह भी हैं. चेन्नई ने अपने कई मैच ऐसी पिच पर खेले जहां स्पिन नहीं होता. दूसरा कारण ग्राउंड का साइज हो सकता है. चेन्नई के मुकाबले मुंबई और दिल्ली के मैदान काफी छोटे हैं, हो सकता था कि चावला महंगे पड़ जाते.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: कायरन पोलार्ड से लेकर संजू सैमसन तक, देखिए आईपीएल 2021 में खेली गई 6 बेहतरीन पारियां
5) करुण नायर- पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके करुण नायर को इस सीजन के लिए केकेआर में लिया गया था. हालांकि अपनी नई में वे प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके.