/ / मदद मांगने सोनू सूद के घर इकट्ठे हुए लोग, अभिनेता ने दिया भरोसा, वीडियो वायरल

मदद मांगने सोनू सूद के घर इकट्ठे हुए लोग, अभिनेता ने दिया भरोसा, वीडियो वायरल

कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में तबाही का माहौल बना दिया है। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी हैं। इसी बीच अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए है। वह सोशल मीडिया पर ना सिर्फ लोगों की समस्याओं को सुन रहे है बल्कि उन तक हर आवश्यक सेवाओं को भी पहुंचा रहे हैं। हाल ही में कुछ जरूरतमंद लोग उनके घर तक मदद मांगने पहुंच गए, यहां पर सोनू ने किसी को भी निराश नहीं किया।

सोनू ने घर के गेट पर पहुंचे जरूरतमंद लोगों के पास जाकर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सोनू सूद के घर के बाहर का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाओं समेत कई लोग सोनू के घर के बाहर जुटे हुए है और सोनू उन्हें मदद का आश्वाशन दे रहे है। वीडियो शेयर करने वाले विरल भयानी लिखते है अभी सिर्फ सोनू ही हैं जिन पर लोग भरोसा कर रहे हैं।

भयानी लिखते है सोनू के जरिये जरूरतमंदों की मदद किसी भी संस्थान से ज्यादा तेजी से लोगों तक पहुंच जाती है। वो ऐसे इंसान हैं, जिनके सामने लोगों की प्रार्थना कभी अनसुनी नहीं होती। वो महामारी के मुश्किल दौर में अपने देश के लोगों के साथ खड़े हैं’। यहां देखें सोनू के घर के बाहर का वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)