
10:32 AM, 04-May-2021
राहुल गांधी का आरोप, केंद्र की ढील से मर रहे लोग
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं।
GOI doesn’t get it.
The only way to stop the spread of Corona now is a full lockdown- with the protection of NYAY for the vulnerable sections.
GOI’s inaction is killing many innocent people.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2021
10:26 AM, 04-May-2021
मित्र देश इस्राइल ने भेजी मदद
भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों के चलते अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है। इस बीच दुनिया भर कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देते हुए इस्राइल ने मंगलवार को दवाएं और चिकित्सा उपकरण समेत राहत साम्रगी भेजी हैं।
Israel to send medications and medical equipment including oxygen generators and respirators to India as part of COVID-19 assistance pic.twitter.com/RZAXpgXoZq
— ANI (@ANI) May 4, 2021
09:34 AM, 04-May-2021
तमिलनाडु ने भी पत्रकारों को कोविड योद्धा घोषित किया
तमिलनाडु में भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित किया गया है। सीएम इलेक्ट एमके स्टालिन ने ट्वीटर पर ये जानकारी दी।
09:22 AM, 04-May-2021
लद्दाख में 89 नए मामले आए सामने, तीन और व्यक्तियों की मौत
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई।
09:06 AM, 04-May-2021
पंजाब में ऑक्सीजन ले जाने के लिए टैंकर तक नहीं बचे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्य को और ऑक्सीजन टैंकर मुहैया करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजाब के पास कोविड पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए जरूरी टैंकर उपलब्ध नहीं हैं।
08:52 AM, 04-May-2021
नोएडा में ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा जिला पुलिस ने हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, घटना में प्रयुक्त कार और 7,260 रुपये नकद बरामद किए हैं।
08:33 AM, 04-May-2021
बिहार में आज पूर्ण लॉकडाउन पर निर्णय
बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर सरकार आज फैसला ले सकती है। सोमवार को हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है।
08:22 AM, 04-May-2021
छत्तीसगढ़: हवाई यात्रियों के लिए कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में हवाई यात्रा कर आने वाली सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार ने सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों की कोविड जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही बोर्डिंग पास दिया जाए। अगर कोई यात्री छत्तीसगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो उसे हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
08:09 AM, 04-May-2021
तमिलनाडु: आज ब्रिटेन से आए 450 ऑक्सीजन सिलेंडर
ब्रिटेन से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान आज सुबह तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचा।
An Indian Air Force aircraft reached Chennai, Tamil Nadu early morning today with 450 oxygen cylinders each of capacity 46.6 ltr from the United Kingdom pic.twitter.com/VTdPYfi9sl
— ANI (@ANI) May 4, 2021
08:03 AM, 04-May-2021
मिजोरम में मिले 198 नए कोरोना मरीज
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,556 है, जिसमें 1,427 सक्रिय मामले, 5,112 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं। मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
07:53 AM, 04-May-2021
देश : दैनिक मामलों में आई मामूली सी गिरावट
देश में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,57,229 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,449 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच गया है। सोमवार की तुलना में आज कोरोना के नए मरीजों में मामूली गिरावट आई है। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 3.68 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,417 लोगों की मौत हुई थी।
07:42 AM, 04-May-2021
राहुल गांधी बोले: कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान, केंद्र की ढील से मर रहे लोग
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई राज्यों में टीकाकरण अभियान पर वैक्सीन की कमी से ग्रहण लगता नजर आ रहा है।