WWE RAW: Randy Orton और Riddle की टैग टीम की इस हॉल ऑफ फेमर ने की तारीफ,कहा दे रही है इस पुरानी जोड़ी का फील

WWE RAW- Randy Orton और Riddle की टैग टीम की इस हॉल ऑफ फेमर ने की तारीफ,कहा दे रही है इस पुरानी जोड़ी का फील:डब्लू डब्लू ई हॉल ऑफ फेमर मिक फोली (WWE Hall of Famer Mick Foley) पहले से ही रैंडी ऑर्टन और रिडल की नई टैग टीम आर के ब्रो (R K Bro) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। मिक फोली ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए रैंडी और रिडल की इस टैग टीम की तुलना एक पुराने समय की टैग टीम (Tag Team) जोड़ी से की है। टैग टीम किसी और की नहीं बल्कि उनकी और द रॉक (The Rock) की हुआ करती थी।

जिसे रॉक एंड ‘सॉक कनेक्शन के नाम से जाना जाता था। मिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट से रैंडी और रिडल की फोटो पोस्ट की है और लिखा है मुझे लगता है कि #RKBro का थोड़ा सा #RockAndSock फील है। मुझे यह पसंद है! @RandyOrton @SuperKingofBros। इस ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि डब्लू डब्लू ई के पुराने दिग्गज सुपरस्टार्स को भी रैंडी और रिडल की यह टैग टीम काफी पसंद आ रही है।

आज के रॉ के एपिसोड में आर के ओ ब्रो ने इलियास और जैक्सन रॉकर की एक टैग टीम मैच में हराया था। वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने शेल्टन बेंजमिन और सेंड्रिक अलेक्जेंडर को हराया था। इससे पहले पहले डब्लू डब्लू ई एनएक्सटी के सुपरस्टार पीट ड्रयूने ने भी रैंडी और रिडल की जोड़ी की काफी तारीफ की थी। जिससे पता चलता है कि रैंडी और रिडल को काफी पसंद किया जा रहा है।

रिडल और रैंडी का स्वाभाव एक दूसरे से काफी अलग है। रिडल जहां हमेशा मजाकिया मू़ड में रहते हैं तो वहीं रैंडी हमेशा सीरियस ही दिखाई देते हैं। लेकिन रिंग में इन दोनों का तालमेल काफी कमाल का है। जिसकी वजह से य़ह जोड़ी अभी तक एक भी मैच नहीं हारी।