IPL 2021 से जुड़े साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे, घर में होंगे क्वारंटाइन : क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि आईपीएल में खेल रहे प्रोटीज खिलाड़ी जब अपने देश लौटेंगे तब उनको अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन होना होगा. आज बीसीसीआई और आईपीएलजीसी ने बैठक कर लीग को स्थगित करने का फैसला किया था. भारत में बढ़ते हुए हुए कोविड-19 मामलों के चलते ये फैसला लिया गया था. अहमदाबाद और दिल्ली के बायो बबल में कोविड केस निकलने से सभी चौक गए हैं.
सीएसए ने कहा, “सीएसए टूर्नामेंट में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हितों को पहले और सबसे महत्वपूर्ण बनाने के निर्णय का समर्थन करता है और सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की शीघ्र यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क किया है.”
उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका वापस आने वाले लोग वर्तमान विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों के अनुरूप होम क्वारंटाइन से गुजरेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन सभी खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और उन्हें अपने संबंधित स्थानों में उनकी सुरक्षा और आराम प्रदान किया जाएगा.”