WWE RAW Results May 3 2021: मंसूर की हुई रॉ में एंट्री,रिया रिप्ले को मिले चैलेंजर,ब्रॉन पर भारी पड़े बॉबी,जानिए और क्या हुआ रॉ में आज

WWE RAW Results May 3 2021: मंसूर की हुई रॉ में एंट्री,रिया रिप्ले को मिले चैलेंजर,ब्रॉन पर भारी पड़े बॉबी,जानिए और क्या हुआ रॉ में आज:मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) में इस बार काफी कुछ देखने को मिला। आज सउदी अरब के सुपरस्टार मंसूर (Mansoor) ने भी रॉ को साइन कर लिया है। वहीं ईवा मैरी (EVa Marie) ने भी अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। वहीं रॉ वूमेन चैंपियनशिप के लिए भी रिया रिप्ले (Reha Ripley) को चैलेंजर मिल गया है। इसके अलावा आज के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के साथ हुआ।इसके अलावा और क्या हुआ आज रॉ में आज रात आइए जानते हैं।

WWE RAW Results May 3 2021 AJ Styles And Omos vs The New Day
आज रॉ की शुरुआत में एजे स्टाइल्स और ओमोस का सैगमेंट देखने को मिला। जहां उन्होंने अपनी जीत की तारीफ करते हुए काफी कुछ कहा। जिसके बाद इस सैगमेंट न्यू डे का इंटरफेयर हुआ और उन्होंने भी एजे और ओमोस को उनकी जीत के लिए बधाई दी और काफी समय से रॉ पर ने आने की वजह से उनका माक उड़ाया। इसके बाद जैसा की डब्लू डब्लू ई की तरफ से ऑफिशियल था हमें एजे स्टाइल्स और न्यू डे के बीच में डब्लू डब्लू ई चैंपियनशिप के लिए एक टैग टीम मैच देखने को मिला।

इस मैच की शुरुआत में ओमोस ने न्यू डे को मैच में कहीं पर भी नहीं टिकने दिया। लेकिन जैसे ही ओमोस ने एजे को टैग किया। उसके बाद न्यू डे ने इस मैच में भी से वापसी करने की कोशिश की। लेकिन कुछ दे के बाद ही ओमोस को फिर से टैग मिल गया। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले कोफी को और उसके बाद जेवियर को अपना निशाना बनाया और एजे को टैग कर दिया। इसके बाद एजे ने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाकर इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को जीत लिया।

WWE RAW Results May 3 2021 Sonya Deville And Adam Pearce on Backstage
आज सोन्या डेविल और एडम पीयर्स के बीच में बैकस्टेज कुछ बातचीत देखने को मिली। जिसे देखकर लग रहा था कि सोन्या की वजह से एडम पीयर्स काफी परेशान दिख रहे हैं और वह सोन्या के काम से खुश नजर नहीं आ रहे।

WWE RAW Results May 3 2021 Eva Marie Video Package

इसके बाद ईवा मैरी का एक वीडियो पैकेज देखने को मिलता है। जिसमें वह अपनी वापसी के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं और कहती है कि ईवा ल्यूशन जल्द ही वापसी करने वाली हैं।

WWE RAW Results May 3 2021 Charlotte Flair vs Dana Brooke

इस मैच में शार्लेट फ्लेयर का डैना ब्रुक पर भारी पड़ती हैं और शुरु से लेकर अंत तक डैना को इस मैच में वापसी नहीं करने देती और अंत में शार्लेट ब्रुक को फिगर फोर में फंसा लेती है और डैना पर अपनी जीत को दर्ज करती हैं। इसके बाद मैंडी आकर शार्लेट पर हमला कर देती हैं और तब ही वहां पर सोन्या भी आ जाती हैं और शार्लेट को वूमेन चैंपियनशिप मैच से जुड़ने के लिए कहती हैं।

WWE RAW Results May 3 2021 Damian priest vs John morrisonआज मिज और जॉन मॉरिसन के बीच में एक छोटा सा सैगमेंट देखने को मिला। जिसके बीच में डेमियन प्रीस्ट इंटरफेयर करते हैं। इसके बाद प्रीस्ट और मॉरिसन के बीच में एक मैच होता है। जिसमें डेमियन मॉरिसन पर भारी पड़ते हैं। लेकिन मिज बीच में इंटरफेयर करते हैं। लेकिन फिर भी मॉरिसन डेमियन से जीतने में नाकामयाब ही रहे और डेमियन ने इस मैच में जीत हासिल की।

WWE RAW Results May 3 2021 Mansoor Sign Contract

इस हफ्ते के शो में रॉ के अंदर एक नए सुपरस्टार की एंट्री देखने को मिली। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सउदी अरब के सुपरस्टार मंसूर हैं। जिन्होंने आज एडम पीयर्स के साथ कांट्रेक्ट को साइन किया है। लेकिन यहां मंसूर और पीयर्स के बीच में शेमस भी आ जाते हैं और पीयर्स से अपने ओपन चैलेंज के बारे में बात करते हैं और इसके लिए मंसूर से भी पूछते हैं।

WWE RAW Results May 3 2021 Nia Jax And Shyana Baszlar vs Naomi And Lana

नाया जैक्स और शायना बैजलर के इस मैच का नतीजा शायद सभी को पता था और हुआ भी वैसा ही यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मैच में लाना ने एक बार शायना को पिन करने की कोशिश की थी। लेकिन रेजिनाल्ड की इंटरफेरेंस से रेफरी का ध्यान भटक गया। इसके बाद बास्जलर ने अपना फिनिशर लाना पर लगाया।पहले तो लाना इससे बच गई लेकिन दूसरी बार बास्जलर के फिनिसर से नहीं बच पाईं और इस मैच में नाओमी और लाना हार गईं।

WWE RAW Results May 3 2021 Bobby Lashley And Braun Strowman

इस मैच में दोनों ही सुपरस्टारों की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। जहां ब्रॉन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया तो वहीं बॉबी ने भी अपनी ताकत दिखाई।लेकिन इस मैच के बीच में ही ड्रयू मैकइनटायर की एंट्री हो गई और ब्रॉन का ध्यान भटक गया। जिसका फायदा बॉबी को मिल गया।। इसके बाद ड्रयू कमेंट्री पर बैठ गए और एक समय ऐसा आया जब ब्रॉन कमेंट्री टेबल पर बैठे मैकइंटायर से टकरा गए।

जिसके बाद इस मैच में ड्रयू ने दखल दिया और इसका फायदा उठाकर बॉबी ने जीत हासिल कर ली। इसके बाद अगले हफ्ते के लिए डब्लू डब्लू ई ऑफिशियल्स ने ड्रयू और बॉबी के मैच की घोषणा कर दी है।