/ / आइए जाने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने के तरीके

आइए जाने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने के तरीके

शरीर की कार्यप्रणाली के बेहतर तरीके से काम करने के लिए यह बेहद आवश्यक है कि आपके शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत हो।

जब आपका इम्युन सिस्टम स्टाॅग होता है तो बीमारियां जल्दी से आपके नजदीक नहीं आती और आप एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। तो चलिए जानते हैं इम्युन सिस्टम को स्टांग करने के तरीकों के बारे में-

सही हो आहार
अपने शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र के बेहतर तरीके से काम करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपका आहार भी सही हो। इसके लिए आप मौसमी फलों व सब्जियों को तवज्जो देने के साथ-साथ अंकुरित अनाज, कुछ गिरीदार नटस का सेवन भी अवश्य करें।

साथ ही आप जितना हो सके, बार-बार एक ही तेल में तले हुए व बाहर के खाने से परहेज करें। यह आपके प्रतिरक्षा तंत्र पर विपरीत प्रभाव डालते हैं।

पानी ले पूरा
यह तो आप जानते ही हैं कि जल आपके शरीर के लिए आवश्यक तत्वों में से एक हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पानी आपके शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करने का काम करता है।

पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल के सेवन से शरीर में जमा कई तरह के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। जिससे आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।