बाॅडी स्प्रे का प्रयोग लोग अब सिर्फ किसी पार्टी में ही नहीं करते, बल्कि यह रोजमर्रा की एक जरूरत बन गया है।
सुबह अमूमन लोग नहाने के बाद इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर रोज बाॅडी स्प्रे लगाने के बाद भी बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें इसे लगाने का सही तरीका मालूम ही नहीं होता।
अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार है तो चलिए आज हम आपको इसे लगाने के सही तरीके के बारे में बताएगें-
कभी भी अपने कपडों के उपर बाॅडी स्प्रे का इस्तेमाल न करें। इससे आपके कपडे खराब होकर कलर छोडते है। साथ ही इसका असर आपकी स्किन पर भी पडता है। बेहतर होगा कि आप पहले स्प्रे का इस्तेमाल करें और फिर आप उसके सूखने के बाद कपडे पहनें।
आप बाॅडी स्प्रे को हमेशा सीधा ही प्रयोग करते होंगे लेकिन अगर आप चाहें तो उंगली की मदद से भी स्प्रे लगा सकते हैं
अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपके शरीर में महक लंबे समय तक टिकी रहे तो आप शावर जेल या साबुन उसी सुगंध का चुनें जिस सुगंध का स्प्रे लिया है।